W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी तीसरी बार बने पिता, शेयर की परिवार संग तस्वीरें !

NULL

06:12 PM Mar 11, 2018 IST | Desk Team

NULL

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी तीसरी बार बने पिता  शेयर की परिवार संग तस्वीरें
Advertisement

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी तीसरी बार पिता बन गए हैं। दुनिया के महानतम फुटबॉलरों में शुमार मेसी की पत्नी एंतोनेला रोकुजो ने शनिवार को तीसरे बच्चे को जन्म दिया। खुद लियोनल मेसी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर इसकी जानकारी दी।

leonal messi and familyमेसी ने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर की है वह बेहद प्यारी है। दरअसल फोटो में दिख रहा है कि नवजात मेसी की उंगली पकड़े है।

https://www.instagram.com/p/BgJMXQFn4hq/?taken-by=leomessi

फोटो शेयर करते हुए मेसी ने लिखा, ‘आपका स्वागत है सिरो, ईश्वर का शुक्र है सब कुछ सही हुआ। मां और वह (बच्चा) बहुत अच्छे हैं। हम बेहद खुश हैं।’ फोटो में मेसी का हाथ नवजात के हाथ में है।

https://www.instagram.com/p/Be_KLk3ngar/?taken-by=leomessi

मेसी और एंतोनेला ने पिछले साल शादी की थी, उनके पहले ही 2 बेटे (थिएगो और मातेओ) हैं। दरअसल बार्सिलोना और मलागा के बीच होने वाले मैच में अचानक आखिरी वक्त पर बार्सिलोना की टीम में बदलाव किया गया था।

leonal messiमेसी की जगह टीम में येरी मिना को शामिल किया गया। मेसी ने पर्सनल काम के चलते मैच से खुद को बाहर कर लिया था।

leonal messiइस बात की जानकारी बार्सिलोना ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर देते हुए बताया था कि आखिरी मिनट में टीम में बदलाव हुए हैं और मेसी मलागा के साथ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे।शनिवार को बेटे के पिता बनने की खबरों की पुष्टि खुद मेसी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर के दी।

leonal messi and familyआपको बता दें लियोनल मेस्सी अर्जेंटीना के फ़ुटबॉल खिलाड़ी हैं, जो इस समय ला लिगा टीम बार्सिलोना और अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते हैं। मेस्सी को अपनी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ फ़ुटबॉल खिलाड़ियों में से एक माना जाता है,जिसने 21 साल की उम्र में ही कई बैलन डी’ऑर और FIFA वर्ष का विश्व खिलाड़ी नामांकन प्राप्त किए।

leonal messiउनकी खेल शैली और क्षमता की वजह से, फ़ुटबॉल के दिग्गज डिएगो मारडोना के साथ उनकी तुलना की जाने लगी, जिन्होंने ख़ुद मेस्सी को अपना ”उत्तराधिकारी” घोषित किया है।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×