Maharashtra Political Crisis: बागीयों के आगे बदला उद्धव के सुर, बोले- परिवार के मुखिया होने के नाते मुझे आपकी फिक्र...
महाराष्ट्र की सियासत में अनिश्चितता का दौर बरकरार है। शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता के साथ दूसरे मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई तक रोक लगाई है
05:04 PM Jun 28, 2022 IST | Desk Team
Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र की सियासत में अनिश्चितता का दौर बरकरार है। शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता के साथ दूसरे मामलों पर सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई तक रोक लगाई है तो वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक बार फिर बागियों को मनाने का प्रयास किया है। उनकी तरफ से एक भावुक संदेश जारी किया गया है। उस संदेश में उद्धव कह रहे हैं कि बातचीत के जरिए समाधान निकाला जा सकता है। विधायकों को सिर्फ उनसे बात करने की जरूरत है।
Advertisement
उद्धव ने अपनी इमोशनल अपील में बागी विधायकों संदेश दिया
उन्होंने कहा, ”आप (बागी विधायक) कुछ दिनों से गुवाहाटी में फंसे हुए हैं। आपके बारे में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है, आप में से कई लोग संपर्क में भी हैं। आप अभी भी दिल से शिवसेना में हैं।”शिवसेना प्रमुख ने आगे कहा, ”आप में से कुछ विधायकों के परिवार के सदस्यों ने भी मुझसे संपर्क किया है और अपनी भावनाओं से मुझे अवगत कराया है। शिवसेना के परिवार के मुखिया के रूप में मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करता हूं। आप मेरे सामने बैठो, शिवसैनिकों और लोगों के मन में जो भ्रम है उसे दूर करो, उसमें से एक निश्चित रास्ता निकलेगा, हम साथ बैठेंगे और उसका रास्ता निकालेंगे।” उद्धव ठाकरे ने अपनी इमोशनल अपील में बागी विधायकों संदेश दिया कि एक बार मुंबई आकर मुझसे मिलो और बात करो।”
संजय राउत के भी बदले सुर
उधर, शिवसेना के फायरब्रांड नेता संजय राउत के सुर भी बदले हुए लग रहे हैं। मंगलवार सुबह प्रेस कांफ्रेंस में राउत ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस सीएम बन चुके हैं, उन्हें इसका अनुभव है। इसलिए मेरा संदेश सिर्फ यही है कि वो अभी विपक्ष में ही रहें। संजय राउत ने बागी विधायकों से एक बार फिर मुंबई आकर बैठकर बात करने की बात कही है।
एकनाथ शिंदे की चुनौती
इससे ठीक पहले गुवाहाटी में डेरा डाले शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह जल्द ही मुंबई लौटेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना उन विधायकों से नाम का खुलासा करे, जो कथित रूप से पार्टी के संपर्क में हैं।
बता दें कि शिंदे और उनके गुट के विधायक पिछले एक सप्ताह से गुवाहाटी के एक लग्जरी होटल में ठहरे हुए हैं। शिंदे ने होटल के बाहर कहा कि उनके पास 50 विधायकों का समर्थन है। उन्होंने कहा, ‘‘ये सभी विधायक हिंदुत्व को आगे ले जाने के लिए स्वेच्छा से यहां आए हैं।’’
Advertisement