W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने जड़े दोहरे शतक, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 598 रन

मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पहला विकेट डेविड वार्नर के रूप में जल्दी गिर जाने के बाद ओपनर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की।

04:29 PM Dec 01, 2022 IST | Desk Team

मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पहला विकेट डेविड वार्नर के रूप में जल्दी गिर जाने के बाद ओपनर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में  मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने जड़े दोहरे शतक  ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 598 रन
ऑस्ट्रेलिया और वेस्ट इंडीज के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले का आज दूसरा दिन खेला गया। जहाँ ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बैटिंग करते हुए काफी मजबूत स्तिथि में पहुंच गयी है। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने शानदार दोहरा शतक लगाया। तो वहीँ ट्रैविस हेड ने 99 रन  पारी खेली।  
मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पहला विकेट डेविड वार्नर के रूप में जल्दी गिर जाने के बाद ओपनर उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन ने पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की। उस्मान ख्वाजा 65 रन के निजी स्कोर पर काइल मायर्स का शिकार होगये। इसके बाद रेड बॉल क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक स्टीव स्मिथ ने लाबुशेन के साथ मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ो का खूब पसीना बहाया। दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 251 रन की लाज़वाब सहजेदारी की। वहीँ लाबुशेन ने अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाया, और साथ में स्टीव स्मिथ ने भी अपने क्रिकेट करियर का 29वां टेस्ट शतक लगाया। इस शतक के साथ ही स्मिथ ने ब्रैडमैन के 29 शतकों की बराबरी कर ली है। यहां आपको बता दें कि टेस्ट में स्मिथ से ज्यादा शतक केवल तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने लगाए हैं। इसमें रिकी पोंटिंग 41 शतक, स्टीव वॉ 32 शतक और मैथ्यू हेडन 30 शतक । 
अब आगे लाबुशेन अपने दोहरे शतक को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके और क्रेग ब्रैथवेट की गेंद पर कैच आउट होगये। लाबुशेन ने अपनी 204 की पारी में 20 चौके और 1 छक्का लगाया। मार्नस के आउट होने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को कोई ज्यादा फरक नहीं पड़ा। सेट बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने एक छोर को पकड़ कर रखा और ट्रैविस हेड के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 196 रन की साझेदारी की। पर्थ की पिच पर वेस्टइंडीज के गेंदबाज़ बिलकुल हतास नज़र आये। शानदार बल्लेबाज़ी कर रह है स्मिथ ने इस मैच में अपने करियर का चौथा दोहरा शतक लगाया। स्मिथ ने 311 गेंद खेली जिसमे 16 चौके लगाए और नाबाद 200 रन बनाए। वहीँ वेस्टइंडीज को चौथी सफलता ट्रैविस हेड के रूप में मिली। जो 99 के निजी स्कोर पर क्रेग ब्रैथवेट की गेंद पर बोल्ड होगये और अपने शतक से चूक गए। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 598 रन पर घोषित कर दी। 
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×