PM मोदी-अमित शाह की मिमिक्री करना युवक को पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के जबलपुर में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मिमिक्री करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। आरोप है कि वह अपने दोस्तों के बीच पीएम मोदी और अमित शाह की नकल कर रहा था
03:07 PM Apr 19, 2022 IST | Desk Team
मध्य प्रदेश के जबलपुर में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की मिमिक्री करना एक शख्स को महंगा पड़ गया। आरोप है कि वह अपने दोस्तों के बीच पीएम मोदी और अमित शाह की नकल कर रहा था। इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Advertisement
युवक के खिलाफ कार्रवाई हुई
ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल ने बताया कि हमारे सामने एक वीडियो आया जिसमें छोटी ओमती निवासी आदिल अली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मिमिक्री कर रहा था। यह अशोभनीय था, हमने खुद ही मामले का संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ कार्रवाई की और उसे गिरफ्तार किया।
क्या है मामला
रिपोर्ट के मुताबिक पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें कुछ लड़के बैठे थे. इनमें से 1 लड़का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की नकल उतारने लगा। वह उनकी मिमिक्री कर रहा था. उसके साथ बैठे दोस्तों में से एक ने यह वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसके बाद वीडियो सामने आते ही पुलिस भी हरकत में आई और मामले का खुद ही संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने तेजी दिखाते हुए युवक को अरेस्ट भी कर लिया।
किसी साथी ने ही वीडियो किया वायरल
इस घटना का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है वह लड़के के किसी दोस्त ने ही बनाया है। वीडियो में सभी दोस्त साथ होते हैं। अचानक इनमें से आदिल नाम के लड़के की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement