पहले टी20 में मोईन अली और जॉनी बेयरस्टो के तूफ़ान में उड़ा साउथ अफ्रीका,ब्रिस्टल ग्राउंड पर हुई छक्कों की बारिश
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला बुधवार को खेला गया। इंग्लैंड ने मैच में साउथ अफ्रीका को 41 रन से मात दी। टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और अफ्रीका के गेंदबाज़ो को जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली ने मिलकर धो डाला।
02:07 PM Jul 28, 2022 IST | Desk Team
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला बुधवार को खेला गया। इंग्लैंड ने मैच में साउथ अफ्रीका को 41 रन से मात दी। टॉस जीत कर साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और अफ्रीका के गेंदबाज़ो को जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली ने मिलकर धो डाला।
Advertisement
इंग्लैंड ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। इंग्लैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 234 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका 20 में 8 विकेट खो कर 193 ही बना पाई। ब्रिस्टल ग्राउंड में खेले गए मैच में कल छक्कों की बारिश हुई। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाज़ो पर खूब रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 53 गेंदों पर 8 छक्के और 3 चौके की मदद से 90 रन बनाए। वहीँ मोईन अली ने पांच नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 18 गेंदों पर 52 रन की धमाकेदार पारी खेली। अली ने 6 छक्के लगाए और 2 चौके लगाए । इनके अलावा कप्तान जॉस बटलर ने 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 22 रन बनाए और डेविड मलान ने 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 23 बॉल पर 43 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने एक मैच में रिकॉर्ड 20 छक्के लगाए। इंग्लैंड के द्वारा एक मैच में ये सबसे अधिक छक्के लगे है।
इसके अलावा मोईन अली ने टी20 इंटरनेशनल में इंग्लैंड के लिए सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया। मोईन अली ने मात्र 16 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। जिसमे 3 छक्के पारी के 17वा ओवर डाल रहे एंडिल फेहलुकवायो के एक ही ओवर में आए। मोईन अली से पहले यह रिकॉर्ड लियम लिविंगस्टोन के नाम था जिन्होंने 17 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था। 17वे ओवर में बेयरस्टो और मोईन अली ने मिलकर 33 रन बटोरे। फेहलुकवायो ने इस ओवर में 5 छक्के खाए। साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एन्गिडी ने मैच में 5 विकेट लिए।
इसके बाद 235 रन चेस करने उतरी अफ्रीका की तरफ से रिज़ा हेंड्रिक्स ने 57 रन की शानदार पारी खेली। लेकिन मैच में जान डाली ट्रिस्टन स्टब्स ने। अपनी पहली इंटरनेशनल पारी खेल रह स्टब्स ने मात्र 28 बॉल पर 72 रन कूट दिए। स्टब्स ने अपनी पारी के दौरान 8 लम्बे लम्बे छक्के लगाए। और जब तक वो क्रीज़ पर थे ऐसा लग रहा था की साउथ अफ्रीका ये मैच जीत सकती है लेकिन 19 ओवर की पहली गेंद पर वो आउट होगये और इसके बाद अफ्रीका 41 रनो से पहला टी20 हार गई। इंग्लैंड की तरफ से रिचर्ड ग्लीसन ने 4 ओवर में 51 रन देकर 3 विकेट लिए। अब अगला दूसरा टी20 मैच आज यानि 28 जुलाई को भारतीय समय अनुसार रात 11 बजे से कार्डिफ में खेला जाएगा।
Advertisement