W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मुझे लगा कम्बल है', रश्मि देसाई के लेटेस्ट लुक को देख खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए ट्रोलर्स

अब रश्मि ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनका आउटफिट थोड़ा अजीब है। रश्मि ने मल्टीकलर गाउन पहना है। रश्मि के कैप्शन से तो यही लग रहा है कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिसे वो गुड लुक समझ रही हैं वही उनकी ट्रॉल्लिंग का कारण बनेगा।

01:49 PM Dec 01, 2022 IST | Desk Team

अब रश्मि ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनका आउटफिट थोड़ा अजीब है। रश्मि ने मल्टीकलर गाउन पहना है। रश्मि के कैप्शन से तो यही लग रहा है कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिसे वो गुड लुक समझ रही हैं वही उनकी ट्रॉल्लिंग का कारण बनेगा।

 मुझे लगा कम्बल है   रश्मि देसाई के लेटेस्ट लुक को देख खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाए ट्रोलर्स
Advertisement
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अक्सर अपने ग्लेमर से सोशल मीडिया का पारा बढ़ा देती हैं। एक्ट्रेस अपने लुक्स के साथ अलग-अलग एक्सपेरिमेंट्स करती हैं। कभी वो हॉट बेब बन जाती हैं तो कभी संस्कारी लड़की के अवतार में नज़र आती है। लेकिन हर बार ही रश्मि देसाई अपने ऑउटफिट्स से सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं। इस बार भी रश्मि ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी एक तस्वीर फैंस के साथ शेयर की है।
Advertisement
Advertisement
इंस्टाग्राम पर रश्मि की लेटेस्ट फोटो देख फैंस के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। जहां कुछ लोग एक्ट्रेस की ड्रेस की तारीफ करते हुए उन्हें प्रिंसेस बता रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें रश्मि का ये स्टाइल कुछ ख़ास समझ नहीं आया और वो कन्फ्यूज़ हो गए कि आखिर उन्होंने पहना क्या है। जिसके बाद एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो गई।
दरअसल, अब रश्मि ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनका आउटफिट थोड़ा अजीब है। रश्मि एक सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं और उन्होंने मल्टीकलर गाउन पहना है। जिसका अपर पार्ट ब्लैक कलर का है और उस पर सीक्वेंस वर्क है। वहीं लोअर पार्ट की बात करें तो उसमें कई कलर हैं और इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने ब्लैंकेट से अपनी ड्रेस बनवाई हो। वहीं फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इट्स जस्ट ए सीरीज ऑफ गुड लुक।’
रश्मि के कैप्शन से तो यही लग रहा है कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि जिसे वो गुड लुक समझ रही हैं वही उनकी ट्रॉल्लिंग का कारण बनेगा। अब रश्मि के गाउन को देख किसी ने लिखा, ‘खाक ब्यूटीफुल…. रजाई ओढ़ कर बैठी है।’ तो किसी ने लिखा, ‘ये बढ़िया है! ठंड में रजाई और ऑउटफिट दोनों का मज़ा!’

तो एक यूज़र ने कमेंट किया, ‘मैम ये तो मेरे घर का ब्लैंकेट है, आज ही मम्मी ने निकाला है ठंडी आ गई न’। तो कोई बोला, ‘मुझे यकीन है ये फोटो जरूर मीमर्स के हाथ लगेगा और फिर होगा भोकाल, मीम्स जरूर बनेगा इस पर।’ बस अब कुछ इसी तरह से एक्ट्रेस के ऑउटफिट पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं। 

Advertisement
Author Image

Advertisement
×