Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

'मेरा काम है क्रिकेट खेलना'- शोएब मलिक ने टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह न मिलने पर तोड़ी चुपी

शोएब मलिक को 2022 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि पाकिस्तान टीम के खराब मिडिल ऑर्डर को देखते हुए कई फैंस ने मलिक को वापस टीम में लाने की मांग की थी। वहीँ जब पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से हार गयीं थी शोएब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा था “हम कब यारी-दोस्ती और पसंद-नापसंद के कल्चर से बाहर आएंगे। अल्लाह हमेशा ईमानदार लोगों की मदद करता है।”

01:13 PM Oct 14, 2022 IST | Desk Team

शोएब मलिक को 2022 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि पाकिस्तान टीम के खराब मिडिल ऑर्डर को देखते हुए कई फैंस ने मलिक को वापस टीम में लाने की मांग की थी। वहीँ जब पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से हार गयीं थी शोएब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा था “हम कब यारी-दोस्ती और पसंद-नापसंद के कल्चर से बाहर आएंगे। अल्लाह हमेशा ईमानदार लोगों की मदद करता है।”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शोएब मलिक ने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टी 20 विश्व कप टीम से बाहर होने पर खुल कर बात की है। 40 साल के मलिक पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम के महत्वपूर्ण अंग थे। शोएब मलिक इस बार पाकिस्तान की टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है। इसे पहले एशिया कप में भी मलिक का टीम में सेलक्शन नहीं हुआ था। जिसके बाद शोएब मालिक ने ट्वीट कर के अपनी नाराज़गी जाहिर की थी। मालिक ने ट्वीट में कहा था, टीम में दोस्ती और यारी के आधार पर सेलेक्शन हो रहा है। अब इसपर शोएब मलिक ने खुलकर बात की और कहा कि वो टीम के किसी से खिलाफ नहीं है। 
Advertisement
शोएब मलिक को 2022 एशिया कप के लिए पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली थी। उन्होंने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। यही वजह है कि पाकिस्तान टीम के खराब मिडिल ऑर्डर को देखते हुए कई फैंस ने मलिक को वापस टीम में लाने की मांग की थी। वहीँ जब पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका से हार गयीं थी शोएब मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा था “हम कब यारी-दोस्ती और पसंद-नापसंद के कल्चर से बाहर आएंगे। अल्लाह हमेशा ईमानदार लोगों की मदद करता है।”
 इसके ट्वीट के बाद लोगो को लगा था की मलिक टीम के कप्तान बाबर आज़म और क्रिकेट बोर्ड से नाराज़ है।  हालांकि अब उन्होंने ऐसी किसी भी चीज से इंकार कर दिया है।एक टीवी शो में बात करते हुए मलिक ने कहा “देखिए मेरा काम है जहां पर भी मौका मिले, वहां पर जाकर क्रिकेट खेलना। सेलेक्ट करना या ना करना वो टीम मैनेजमेंट, सेलेक्शन कमेटी या पीसीबी के हाथ में है। मैं बस ये देखता हूं कि जहां मौका मिले उसके लिए उपलब्ध रहूं और वहां पर अच्छा प्रदर्शन करूं। मुझे किसी से कोई दिक्कत नहीं है। मैं किसी के खिलाफ नहीं हूं क्योंकि मैं हमेशा पॉजिटिव सोचता हूं और इसी वजह से मैं अपने करियर में इतना सफल रहा “
मलिक ने पाकिस्तान के लिए आखिर मैच बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में खेला था। वहीं 2021 वर्ल्ड कप में मलिक ने 18 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली थी।  इसके अलावा शोएब मलिक ने पाकिस्तान सुपर लीग में भी शानदार प्रदर्शन किया है। मलिक ने इस साल पीएसएल में तीन अर्धशतकों के साथ 137.32 की स्ट्राइक रेट से 11 मैचों में 401 रन बनाए।
Advertisement
Next Article