भारतीय टीम के इस खिलाड़ी की गर्लफ्रेंड ने पिता की जान बचाने के लिए किया ये महान काम
बीते रविवार को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी
07:51 AM Jul 22, 2019 IST | Desk Team
बीते रविवार को बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर जाने के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम में युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी शामिल किया गया है। नवदीप सैनी अपनी तेज रफ्तार के लिए मशहूर हैं। नवदीप सैनी दिल्ली की रणजी टीम में खेलते हैं और वह 150 किमी. प्रति घंटा की स्पीड से गेंद डालते हैं।
Advertisement
विश्व कप के लिए नेटस पर नवदीप सैनी ने भी रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी को प्रैक्टिस कराई थी। वेस्टइंडीज दौरे के लिए नवदीप सैनी को वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में मौका दिया गया है। नवदीप सैनी में एक खास टैलेंट है जिसे हर कोई मानता है। लेकिन बात दें कि इस तेज गेंदबाज की गर्लफ्रेंड भी इन्हीं की तरह बेहद स्पेशल है।
नवदीप सैनी का जन्म रोहतक में हुआ है और उनकी गर्लफ्रेंड का नाम पूजा बिजारनिया है। बता दें कि पूजा बिजारनिया से नवदीप सैनी ने अपने प्यार का इजहार सोशल मीडिया पर खुलकर किया था।
पूजा और नवदीप की साथ में आईपीएल के दौरान कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी। विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ भी पूजा और नवदीप की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
नवदीप सैनी की गर्लफ्रेंड ने किया महान काम
बता दें कि नवदीप सैनी की गर्लफ्रेंड पूजा ने अपने पिता के लिए ऐसा काम किया है जिसकी मिसालें आज के युग में दी जाती हैं। पूजा के पिता को लिवर की बीमारी थी। जिसके लिए उन्होंने अपने लिवर का एक हिस्सा पिता की जान बचाने के लिए दे दिया था।
डॉक्टर रचित भूषण श्रीवास्तव ने पूजा के पिता का लिवर ट्रांसप्लांट किया था और इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साल 2017 में दी थी। बता दें कि पूजा के पिता के इलाज के लिए उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी तक भी बेच दी थी।
जब भी अंग दान की बात आती है तो लोग इसे दान में देने के लिए सोचते हैं लेकिन पूजा बिजारनिया ने अपने पिता की जान बचाने के लिए अपने लिवर का हिस्सा खुशी-खुशी दे दिया।
Advertisement