NDA के दोनों उम्मीदवार भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे: पशुपति पारस
PASUPATI PARAS
BJP
NDA CABDIDATE
GOPALGANJ AND MOKKAMA
06:31 AM Oct 17, 2022 IST | Desk Team
मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है इस बीच एन.डी.ए समर्थित बीजेपी के उम्मीदवार को भारी मतों से जीताने के लिए राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने पटना स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि दोनों सीट हम भारी मतों से जीतेगें।
Advertisement
‘हमारी लड़ाई राजद उम्मीदवार के साथ कहीं नहीं’
इसके लिए पशुपति पारस ने शीघ्र कमिटी का गठन कर गोपालगंज और मोकामा में अपने पार्टी के जिला प्रभारी तथा प्रकोष्ठ के सभी अध्यक्षों और दलित सेना को सुझाव दिया कि सभी लोग दोनों विधानसभा में जाकर भ्रमण करें और एन.डी.ए के साथियों के साथ जिला से लेकर प्रखण्ड और बूथ स्तर पर बैठक करें। उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई राजद उम्मीदवार के साथ कहीं नहीं है।
‘बिहार में सारे काम ठप’
बिहार की जनता देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथल है जिसका एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास. देश में मात्र एक नेता है जिसका पूरा विश्व लोहा मान रहा है। बिहार के लोग जातीय समीकरण पर वोट नहीं करते है। बिहार की जनता विकास और रोजगार के लिए वोट करती है। जब नीतीश कुमार एन.डी.ए के साथ थे तो बिहार में विकास की दिशा में आगे बढ रहा था. महागठबंधन में जाते ही विकास के सारे काम ठप पड़ गये।
‘बैठम में ये पदाधिकारी रहें मौजूद’
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि पशुपति पारस दोनों सीट पर भारी बहुमत से जीत हासिल करने को लेकर बीजेपी के नेताओं के साथ मिलकर शीघ्र अपने पदाधिकारियों को दोनों जगह कमिटी बनाकर भेजने का काम करेगें। बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्ष स्मिता शर्मा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, तकनीकि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजू राजवीर, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता,प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, ई0 विजय सिंह, राधाकान्त पासवान, देवेन्द्र कुशवाहा, शक्ति पासवान, मनीष त्यागी, सौलत राही, जगत पासवान के अलावे पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Advertisement