भारत बनाम इंग्लैंड : भारत ने तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा कर सीरीज 2-1 से अपने नाम की
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारत ने निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। जीत में हार्दिक और पंत की जोड़ी चमकी। दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया। हार्दिक ने मैच में बल्ले के साथ 71 रन बनाए और गेंदबाज़ी में भी कमाल करते हुए 4 विकेट लिए।वहीं पंत ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक लगते हुए भारत को जीताया।
10:31 AM Jul 18, 2022 IST | Desk Team
इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने तीन मैच की वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। भारत ने निर्णायक मुकाबले में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया। जीत में हार्दिक और पंत की जोड़ी चमकी। दोनों ने कमाल का प्रदर्शन किया। हार्दिक ने मैच में बल्ले के साथ 71 रन बनाए और गेंदबाज़ी में भी कमाल करते हुए 4 विकेट लिए।वहीं पंत ने वनडे क्रिकेट में अपना पहला शतक लगते हुए भारत को जीताया। इंग्लैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 45.5 ओवर में 259 रन बनाए, जिसके जवाब में भारत ने 42.1 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया
Advertisement
17 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफेट मैदान पर खेले गए तीसरे मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाज़ी का फैसला किया। बैटिंग करने आई इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और पारी के दूसरे ही ओवर में जसप्रीत बुमराह की जगह खेल रहे मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के दो बल्लेबाज़ों को आउट किया। पहले जॉनी बेयरस्टो फिर जो रुट को, दोनों 0 के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन दूसरी तरफ से ओपनर जेसन रॉय चौके पे चौके लगा रह थे। जेसन ने शमी के पहले ही ओवर में 3 चौके लगाकर अपनी शुरुआत बढ़िया की। दो विकेट गिरने के बाद रॉय और बेन स्टोक्स ने मिल कर तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की लेकिन 10वें ओवर में रॉय हार्दिक पंड्या की गेंद पर आउट हो गए। रॉय ने 7 चौको की मदद से 31 बॉल पर 41 रन बनाए।
इसके बाद हार्दिक ने शार्ट बॉल का इस्तेमाल कर बेन स्टोक्स को भी आउट किया। इसके बाद कप्तान जोस बटलर और मोईन अली ने मिल कर पारी को आगे बढ़या और 75 रन की साझेदारी की। 149 के स्कोर पर अली को रविंद्र जडेजा ने पंत के हाथो कैच आउट कराया और इंग्लैंड को पांचवा झटका दिया। इसके बाद लियम लिविंगस्टोन और जोस बटलर को हार्दिक ने शार्ट के गेंदों के इस्तेमाल से पारी के 37वे ओवर में आउट किया। जॉस बटलर ने अर्धशतकीय पारी खेली और 60 रन बनाए, वहीँ लिविंगस्टोन ने 27 रन बनाए। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज़ों में डेविड विली ने 18 रन बनाए और ओवरटोन ने 32 रन बनाए। निचे के तीनो विकेट चहल ने हासिल किये। पहले विली को सूर्यकुमार के हाथो कैच आउट कराया फिर ओवरटोन को विराट कोहली के हाथो। उसके बाद अतिंम विकेट टॉपली को बोल्ड कर इंग्लैंड को 259 रन पर ऑल आउट किया।
एक बार फिर टॉप आर्डर ने किया निराश –
चेस करने उतरी भारतीय टीम के शुरुआत फिर अच्छी नही हुई और टॉपली ने टॉप 3 को पवेलियन भेजा। सबसे पहले टॉपली ने शिखर धवन को आउट किया उसके बाद अच्छे फॉर्म में दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा को स्लिप में कैच आउट कराया। रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए जिसमे 4 चौके थे। इसके बाद टोपली ने विराट कोहली को फिर से ऑफ स्टंप के बहार गेंद डाल कर जॉस बटलर के हाथो कैच कराया। विराट ने 17 रन बनाए भारत का स्कोर 38 रन पर 3 विकेट हो चूका था। इसके बाद सूर्यकुमार भी जल्दी आउट होगये और स्कोर हो गया 78 पर 4, लेकिन यहाँ से ऋषभ और हार्दिक पंड्या ने सूझ बुझ से पारी को धीरे- धीरे आगे बढ़या और दोनों ने मिल कर 133 रन की मैच जीताऊ साझेदारी की।
हार्दिक पंड्या जब भारत का स्कोर 205 रन था तब कार्स की गेंद पर स्टोक्स को कैच दे बैठे और 71 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। हार्दिक ने अपनी पारी के दौरन 10 चौके लगाए। लेकिन ऋषभ डटे रह क्रीज़ पर और रविंद्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर भारत को जीत दिला कर ही दम लिया। पंत ने 125 रन नाबाद बनाए जिसमे 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। पंत ने विली के एक ही ओवर में 5 चौके लगाए। ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया वहीं हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज।
Advertisement