ब्रिटेन के PM बनने पर Amitabh Bachchan ने खास अंदाज में दी Rishi Sunak को बधाई, UK पर कसा तंज
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं। इस खबर ने जहां भारत में दिवाली के त्योहार को और खुशनुमा बना दिया वहीं अमिताभ बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर इसे भारत के लिए गौरवशाली बता दिया है।
दीवाली के दिन उस
वक्त हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा गया है जब खबर मिली कि ब्रिटेन में एक
भारतीय मूल का शख्स प्रधानमंत्री के रुप में चुन लिया गया है। ब्रिटेन के नए पीएम
का नाम ऋषि सुनक है और वह ब्रिटेन के पहले अश्वेत और हिन्दू पीएम हैं। ऐसे में ना
सिर्फ ब्रिटेन में बल्कि हर तरफ से ऋषि को बधाई संदेश मिल रहे है। हर भारतवासी
उन्हें ब्रिटेन का पीएम बनने की बधाई दे रहा है। इस खबर ने हर इंडियन का सिर गर्व
से ऊंचा कर दिया है।

आम लोग ही नहीं
बल्कि एक भारतीय मूल के ऋषि के ब्रिटेन के पीएम बनने पर बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी
खुश है और सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। बॉलीवुड से लेकर देश
और दुनिया की हर खबर पर अपनी नजर रखने वाले बिग बी इस खास मौके पर रिएक्ट किए बिना
कैसे रह सकते थे। अमिताभ ने सोशल मीडिया पर अपने ही अंदाज में इस खास मौके पर खुशी
जाहिर की साथ ही कम ही शब्दों में ऐसी बात बोल दी जिसने सभी को आजादी से पहले के दौर की याद दिला दी।
अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और इस मौके पर भी बिग बी ने
अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वो ग्रे कलर की हुडी और
मैचिंग ट्रैक पैंट पहने हुए कुर्सी पर लेटे हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन
में बिग बी ने लिखा, ‘जय भारत..फाइनली अब
ब्रिटेन के पास अपनी मातृभूमि से प्रधानमंत्री के रुप में एक नया वायसराय है’।




अमिताभ की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब पसंद कर रहे है और जमकर अपने
रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने बिग बी की पोस्ट पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कॉमेंट
में लिखा, ‘हां सर जी दिवाली गिफ्ट दे दिया’। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब समय बदल गया है’।, तीसरे ने ये ही लिख दिया कि ‘अब हमें उनसे लगान चार्ज करना चाहिए’।

Join Channel