न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ ब्रेसवेल ने अपने करियर के पहले ही ओवर ली हैट्रिक
न्यूज़ीलैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही थी जिसका दूसरा मैच कल बुधवार को बेलफ़ास्ट में खेला गया। जहाँ न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को 88 रन से हरायाऔर जीत के साथ न्यूज़ीलैंड सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। न्यूज़ीलैंड के स्पिन गेंदबाज़ ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में एक नया टी20 रिकॉर्ड अपने किया। ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।
न्यूज़ीलैंड और आयरलैंड के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली जा रही थी जिसका दूसरा मैच कल बुधवार को बेलफ़ास्ट में खेला गया। जहाँ न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को 88 रन से हरायाऔर जीत के साथ न्यूज़ीलैंड सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। न्यूज़ीलैंड के स्पिन गेंदबाज़ ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच में एक नया टी20 रिकॉर्ड अपने किया। ब्रेसवेल ने आयरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेते हुए ये रिकॉर्ड अपने नाम किया।
टॉस जीत कर आयरलैंड ने गेंदबाज़ी का फैसला किया और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवर में 4 विकेट खो कर 179 बनाए। न्यूज़ीलैंड की तरफ से विकेट कीपर बल्लेबाज़ डेन क्लीवर ने 55 गेंद पर नाबाद 78 रन की पारी खेली। जिसमे 5 चौके और 4 छक्के लगाए। न्यूज़ीलैंड के अन्य बल्लेबाज़ों में फिन एलन ने 35 रन की पारी खेली। वहीँ आयरलैंड की तरफ से केवल क्रैग यंग और जोशुआ लिटिल ने 2-2 विकेट लिए।
इसके बाद बैटिंग करने आई आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और इन्फॉर्म बैट्समैन पॉल स्टिरलिंग तीसरे ही ओवर में फेर्गुसन की गेंद पर कैच आउट हो गये, पॉल ने 21 रन बनाए। इसके बाद न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ो ने आयरलैंड के बल्लेबाज़ों को सेट नही होने दिया और लगातार विकेट लेते गए। और आयरलैंड को 91 रन पर ऑल आउट कर दिया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से ईश सोढ़ी और ब्रेसवेल ने 3-3 विकेट लिए और जैकब डफ्फी ने 2 विकेट झटके।
इस मैच में ख़ास बात रही ब्रेसवेल की गेंदबाज़ी, ब्रेसवेल ने टी20 में गेंदबाज़ी करते हुए अपने पहले ही ओवर में हैट्रिक ले कर रिकॉर्ड बना दिया। वो पहले गेंदबाज़ है जिसने अपने करियर के पहले ही ओवर में हैट्रिक ली हो। हालाँकि ब्रेसवेल इस से पहले 2 टी20 मुकाबले खेल चुके है लेकिन उनमे उन्होंने ने गेंदबाज़ी नहीं की थी। ब्रेसवेल आयरलैंड के खिलाफ 14वे ओवर में गेंदबाज़ी करने आए तब आयरलैंड का स्कोर 91 रन पर 7 विकेट था। ब्रेसवेल ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क अडायर को मिड विकेट पर कैच आउट कराया उसके बाद चौथी गेंद पर मैकार्थी को भी कैच आउट कराया, इसके बाद पांचवी गेंद पर क्रेग यंग को थर्ड मन पर खड़े ईश सोढ़ी के हाथो कैच करा कर ब्रेसवेल ने अपने पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय ओवर में हैट्रिक ली। ब्रेसवेल न्यूज़ीलैंड के तीसरे गेंदबाज़ है जिसने टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक ली। इनसे पहले जैकब ओरम और टीम साउदी ने हैट्रिक ली है