NHRC:अनाथ बच्चों के उत्पीड़न मामले में आयोग सख्त, बिहार व तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी
तमिलनाडु में 12 अनाथ बच्चों के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तमिलनाडु और बिहार सरकारों को नोटिस जारी किया है।
12:35 PM Dec 04, 2022 IST | Desk Team
तमिलनाडु में 12अनाथ बच्चों के साथ कथित दुर्व्यवहार के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तमिलनाडु और बिहार सरकारों को नोटिस जारी किया है।बता दे कि आयोग ने यह कार्रवाई एक मीडिया रिपोर्ट को संज्ञान लेते हुए की है, जिसमें कहा गया है कि दो व्यक्तियों को चेन्नई से बिहार के अनाथ किशोरों को रखने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
नोटिस जारी कर मामले में चार सप्ताह के रिपोर्ट मांगी
एनएचआरसी ने कहा कि पोन्नियाम्मनमेडु में स्थित मदरसे से 12 बच्चों को मुक्त कराया है।आयोग ने तमिलनाडु और बिहार के मुख्य सचिवों तथा चेन्नई के पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी कर मामले में चार सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।एनएचआरसी ने कहा कि एक दिसंबर को मीडिया में आई खबर में दावा किया गया था कि पुलिस को ‘1098’ हेल्पलाइन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि चेन्नई में माधवरम के पास पोन्नियाम्मनमेडु में एक मदरसे में कुछ बच्चों का उत्पीड़न और शारीरिक शोषण किया जा रहा है।
आपराधिक मामला दर्ज कर आरोपी गिरफ्तार
इसमें कहा गया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर बिहार के रहने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।आयोग ने यह भी उल्लेख किया कि एक बाल कल्याण अधिकारी की उपस्थिति में पुलिस बच्चों को सरकारी बाल अस्पताल ले गई और बाद में उन्हें एक घर में स्थानांतरित कर दिया गया।
Advertisement
Advertisement

Join Channel