Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार में नीतीश कुमार NDA के चेहरा थे, हैं और रहेंगे, JDU नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान

बिहार में हाल के दिनों में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दो दल भाजपा और जदयू के रिश्ते में खटास आई है, यह अब किसी से छिपी नहीं है..

05:23 PM Jul 02, 2022 IST | Desk Team

बिहार में हाल के दिनों में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दो दल भाजपा और जदयू के रिश्ते में खटास आई है, यह अब किसी से छिपी नहीं है..

बिहार में हाल के दिनों में सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दो दल भाजपा और जदयू के रिश्ते में खटास आई है, यह अब किसी से छिपी नहीं है। इस बीच, जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि बिहार में जब से एनडीए बना है तब से नीतीश कुमार एपनडीए के चेहरा थे और हैं। एनडीए को आगे जब तक रहना है तब तक नीतीश कुमार ही चेहरा रहेंगे। पटना में एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए कुशवाहा ने कहा कि किसी नेता को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति या नेता गलतफहमी में है तो उसे निकाल देना चाहिए। बिना नीतीश कुमार के एनडीए की कल्पना नहीं की जा सकती है।
Advertisement
अगर कोई व्यक्ति गलतफहमी में रहता है तो उससे हमारा आग्रह है
जदयू के नेता कुशवाहा ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार एनडीए के चेहरा थे और आज भी हैं। जब तक आगे एनडीए को रहना है उस समय तक नीतीश कुमार ही चेहरा रहेंगे।उन्होंने बिना किसी के नाम लिए के कहा कि अगर कोई व्यक्ति गलतफहमी में रहता है तो उससे हमारा आग्रह है कि खुद भी गलतफहमी से बचे। ऐसी गलतफहमी से कार्यकर्ता में भी गलतफहमी पैदा होती है, इससे ऐसे नेता बचें। उन्होंने साफ तौर पर नीतीश कुमार एनडीए हैं, और एनडीए नीतीश कुमार हैं।
महाराष्ट्र की तरह होगा बिहार में खेल?
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि महाराष्ट्र और बिहार दोनों बिल्कुल अलग है। महाराष्ट्र में जिस धारणा को लेकर बीजेपी चल रही है कमोवेश उसी आइडियोलॉजी पर शिव सेना है। बीजेपी की जो कोशिश है एक धारणा वाली दो पार्टी नहीं रहे तो इस कोशिश के साथ ही महाराष्ट्र में यह हुआ है। बिहार में हम एनडीए के पात्र जरूर हैं लेकिन बीजेपी और जेडीयू की धारणा बिल्कुल अलग है. इसमें हम समझौता कर ही नहीं सकते हैं। यहां उस तरह का काम बीजेपी करना चाहे सवाल ही नहीं उठता।
Advertisement
Next Article