नीतीश ने जल-जीवन-हरियाली अभियान के कार्यों का किया निरीक्षण
जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में जिले के गड़हनी प्रखंड के ईचरी पंचायत स्थित भेड़री गांव में अभियान के तहत किये गये कार्यों का निरीक्षण किया।
12:14 PM Dec 27, 2019 IST | Desk Team
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भोजपुर जिले में जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत किये गये कार्यों का निरीक्षण किया। श्री कुमार ने जल-जीवन-हरियाली यात्रा के क्रम में जिले के गड़हनी प्रखंड के ईचरी पंचायत स्थित भेड़री गांव में अभियान के तहत किये गये कार्यों का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस क्रम में बागवानी मिशन के तहत पॉली हाउस में जरबेरा फूल की खेती, ड्रीप सिंचाई पद्धति पर आधारित मिश्रित खेती, वर्मी कंपोस्ट पीट, डी कंपोजर पीट, कृषि यांत्रिकीकरण मेला, परिवहन मेला, किसान गोष्ठी, सरकारी योजनाओं का स्टॉल भ्रमण तथा मत्स्यपालन के लिए जीर्णोद्धार किये गये तालाबों का अवलोकन किया।
मुख्यमंत्री ने बागवानी मिशन के तहत सरकारी अनुदान से 2000 वर्ग मीटर में 66 वर्षीय महिला कृषक कांति किरण द्वारा जरबेरा फूल संरक्षित पॉलीहाउस का अवलोकन कर स्वरोजगार के रूप में विकसित पॉलीहाउस एवं जरबेरा फूल की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने टपकन सिंचाई पद्धति पर आधारित अमरूद एवं सब्जी की मिश्रित खेती का अवलोकन किया।
श्री कुमार ने इस क्रम में समग, गव्य विकास योजना के तहत पांच लाभुकों को प्रथम चरण के अनुदान का चेक प्रदान किया। उन्होंने फसल अवशेष प्रबंधन के तहत 15 कृषकों को अनुदानित दर पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने के लिए स्वीकृति पत्र प्रदान किया साथ ही कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत चार प्रखंडों के जीविका संकुल को 10 लाख रुपये की लागत वाली कृषि यंत्र बैंक की स्थापना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत चार लाभुकों को क्रय किये गये वाहनों की चाबी सौंपी तथा कुल 60 लाभुकों के बीच वाहनों का वितरण किया। उन्होने वर्मी कम्पोस्ट पीट तथा फसल अवशेष को अपघटित करनेवाले जैविक बैक्टीरिया पीट का अवलोकन किया। इस मौके पर अति पिछड़ एवं पिछड़ वर्ग कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह, मुख्य सचिव दीपक कुमार, पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पाण्डेय, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग अरविंद कुमार चौधरी समेत अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement