+

220 रुपये प्लेट में भी खाने को 'कुछ नहीं', अजब-गजब रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड हो रहा है

मेन्यू कार्ड के अनुसार रेस्टोरेंट में 'कुछ नहीं' 220 रुपये प्लेट, 'कुछ भी' 240 रुपये प्लेट, 'As You Wish' 260 रुपये, 'नहीं तुम बताओ' 280 रुपये, 'नहीं नहीं तुम बताओ' 300 रुपये और 'बाबा जी का ठुल्लू' 350 रुपये प्लेट खाने को मिलता है।
220 रुपये प्लेट में भी खाने को 'कुछ नहीं', अजब-गजब रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड हो रहा है
आपको भूख लगती है तो आप सबसे पहले खाना खाने के लिए किचन की तरफ जाते है लेकिन जब आपको किचन में खाना नहीं मिलता है तो आप क्या करते है? शायद आप कोई दूसरा रास्ता अपनाते है ये तो बात हो गई घर की लेकिन क्या हो जब आप किसी रेस्टोरेंट में जाए जहाँ आपको ये बोला जाए कि जाओ हमारे यहाँ खाना नहीं है तो आप क्या करोगें? खैर ऐसा आमतौर पर होता नहीं है। लेकिन आपके साथ कभी ना कभी कुछ ऐसा जरूर हुआ होगा कि आप किसी रेस्टोरेंट में गए हो जहां के मेन्यू कार्ड के कुछ चीजे आपको समझ में ना आई होगी। 

कई बार आपके साथ ये भी हुआ होगा कि आप कही किसी रेस्टोरेंट में गए हो और आपका साथी खाना-खाने के लिए माना कर दे वो ये बोलता होगा 'मुझे कुछ नहीं खाना है' कुछ दोस्त ऐसे भी होंगे जो ये भी बोलते होंगे कि 'कुछ भी माँगा लो' कुछ भी ऐसे होंगे जो ये भी बोलते होंगे 'नहीं-नहीं तुम बोलो"। यहां तक तो सब ठीक है लेकिन क्या हो जब किसी रेस्टोरेंट के मेन्यू कार्ड में आपको ये सभी डिस खाने को मिले। थोड़ा अजीव है लेकिन ये सच है ऐसा एक रेस्टोरेंट है है जहां आपको ये सभी फ़ूड खाने को मिल जाएंगे। 
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी तेजी साथ वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है एक रेस्टोरेंट का मेन्यू कार्ड इस मेन्यू कार्ड में लिखा होता है। मेन्यू कार्ड के अनुसार रेस्टोरेंट में 'कुछ नहीं' 220 रुपये प्लेट, 'कुछ भी' 240 रुपये प्लेट, 'As You Wish' 260 रुपये, 'नहीं तुम बताओ' 280 रुपये, 'नहीं नहीं तुम बताओ' 300 रुपये और 'बाबा जी का ठुल्लू' 350 रुपये प्लेट खाने को मिलता है। अब ये पोस्ट इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। 
सोशल मीडिया यूजर इस पर कमेंट कर रहे है इसमें "मुझे भूख नहीं है" और "मैं नहीं खा रही तुम कहो" भी शामिल होना चाहिए। एक यूजर लिखता है "एक आइटम मिसिंग है… “जो तुम बोलो”… उसकी कीमत तय करके ऐड कर दो मेन्यू में"।
facebook twitter instagram