काउंटी क्रिकेट में अब ये भारतीय खिलाड़ी लेगा हिस्सा, पाकिस्तानी खिलाड़ी की लेगा जगह
भारत के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव अब काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दिखेगें। 34 साल के उमेश यादव काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने के लिए तैयार है। उमेश यादव 2022 सत्र में मिडिलसेक्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे।
03:58 PM Jul 12, 2022 IST | Desk Team
भारत के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव अब काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए दिखेगें। 34 साल के उमेश यादव काउंटी क्रिकेट में धमाल मचाने के लिए तैयार है। उमेश यादव 2022 सत्र में मिडिलसेक्स की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। मिडिलसेक्स से पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी खेल रह थे लेकिन अब वो श्रीलंका दौरे पर जाने वाले है। इसलिए अफरीदी वापस लौट आए है। ऐसे में मिडिलसेक्स को एक विदेशी तेज़ गेंदबाज़ की जरुरत थी।
Advertisement
मिडिलसेक्स ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी,’आपका स्वागत है उमेश यादव, मिडिलसेक्स को भारत के अंतर्राष्ट्रीय तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव के साथ करार की बेहद खुसी है। उमेश काउंटी के बचे हुए मैच के लिए और साथ ही रॉयल लंदन कप के लिए मिडिलसेक्स टीम का हिस्सा होंगे। उमेश यादव इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा थे लेकिन वो प्लेइंग में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। उमेश यादव ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
अगर उमेश यादव के क्रिकेट करियर की बात करें तो भारत के लिए उमेश यादव ने 52 टेस्ट, 75वनडे और 7 टी20 मैच खेले है। टेस्ट मैच में उमेश ने 30.8 की औसत से 158 विकेट लिए है। वनडे मैच में 33.63 की औसत से 106 विकेट लिए है, वहीं 7 टी20 मैच में 9 विकेट लिए है। उमेश से पहले काउंटी क्रिकेट में चेतेशवर पुजारा, वाशिंगटन सूंदर और कुणाल पंड्या हिस्सा ले चुके है।
Advertisement