एक बार फिर साथ में दिखेंगे रोहित -धवन, सचिन-सौरव के क्लब में पहुंचने के बेहद करीब
रोहित धवन हाल ही में ज्यादा साथ नहीं खेले है। लेकिन आज दोनों के पास अच्छा मौका है की वो सचिन और सौरव के क्लब में शामिल हो सकते है। रोहित और धवन केवल 6 रन दूर है सचिन-सौरव के क्लब में एंट्री करने से।
05:14 PM Jul 12, 2022 IST | Desk Team
ओवल में आज भारत और इंग्लैंड का पहला वनडे मैच खेला जाना है। जहाँ पर एक बार फिर भारत की स्टार ओपनिंग जोड़ी साथ में खेलते हुए दिखेगी। रोहित और धवन की जोड़ी भारत के लिए वाइट बॉल क्रिकेट में काफी सफल रही है। दोनों ने मिल कर भारत के लिए खूब रन बनाए है।
Advertisement
धवन का यह 150वा मैच होगा- आज का मैच शिखर धवन का 150वा मैच होने वाला है। शिखर चाहेंगे की इस मैच को यादगार बनाए और मैच में एक बड़ी पारी खेले। शिखर धवन वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया है।
Advertisement