एक बार फिर बड़ी राणा दम्पति की मुश्किलें, देर रात तक लाउडस्पीकर बजाने पर दर्ज हुई FIR
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ अमरावती में केस दर्ज हुआ है। नवनीत राणा के खिलाफ अमरावती में सड़क जाम करने को लेकर FIR दर्ज हुई है…
06:27 PM May 29, 2022 IST | Desk Team
निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा के खिलाफ अमरावती में केस दर्ज हुआ है। नवनीत राणा के खिलाफ अमरावती में सड़क जाम करने को लेकर FIR दर्ज हुई है। जेल से छूटने के बाद पहली बार कल वो अमरावती पहुंची थीं। उनके खिलाफ सड़क पर मंच बनाकर देर रात लाउडस्पीकर बजाने की शिकायत हुई है। नवनीत राणा के 14 समर्थकों के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है।
Advertisement
शनिवार को दिल्ली से नागपुर पहुंचे थे
इससे पहले नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा शनिवार को दिल्ली से नागपुर पहुंचे थे एक स्थानीय मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ किया था। दंपति को यह घोषणा करने के बाद 23 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया गया था कि वे मुंबई के बांद्रा में स्थित महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निजी आवास ‘मातोश्री’ के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे, जिससे शिवसेना कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए थे।
लोकसभा सांसद नवनीत राणा
मुंबई स्थित एक विशेष अदालत ने दंपति को चार मई को जमानत दे दी थी. अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हमने हनुमान चालीसा का पाठ किया और आरती की। संघर्ष के बावजूद हम राज्य पर शनि की साढ़े साती हटाने के लिए प्रार्थना करने यहां पहुंचे। हमने बेरोजगारों को नौकरी मिलने के लिए भी प्रार्थना की।’
रामनगर स्थित इसी मंदिर में ‘हवन’ किया
राणा दंपति के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के कार्यकर्ताओं ने भी यहां रामनगर स्थित इसी मंदिर में ‘हवन’ किया और हनुमान चालीसा का पाठ किया। शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने महंगाई पर काबू पाने के लिए प्रार्थना की।
Advertisement