डोनाल्ड ट्रम्प की चुनाव प्रचार मुहिम को जोर-शोर से आगे बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन मागा’ शुरू हुआ
कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गैरमौजूदगी में उनकी चुनाव प्रचार मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन मागा’ शुरू किया गया है।
02:50 PM Oct 04, 2020 IST | Desk Team
कोरोना वायरस से संक्रमित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गैरमौजूदगी में उनकी चुनाव प्रचार मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन मागा’ शुरू किया गया है। ‘ऑपरेशन मागा (मेक अमेरिका ग्रेट अगेन यानी अमेरिका को फिर से महान बनाए)’ के तहत उपराष्ट्रपति माइक पेंस और ट्रम्प के परिवार के सदस्य अहम चुनावी क्षेत्र में रैलियों में भाग लेंगे।
Advertisement
कोरोना वायरस से संक्रमित राष्ट्रपति ट्रम्प (74) का वाल्टर रीड मेडिकल सेंटर में उपचार चल रहा है। ट्रम्प और प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प (50) शुक्रवार को संक्रमित पाए गए थे। देश में राष्ट्रपति पद के लिए तीन नवंबर को चुनाव होना है। ऐसे में राष्ट्रपति के संक्रमित होने से ट्रम्प की चुनाव प्रचार मुहिम को झटका लगा है।
‘ट्रम्प 2020 चुनाव प्रचार मुहिम’ के प्रबंधक बिल स्टेपियन ने शनिवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति माइक पेंस, ट्रम्प का परिवार, हमारे गठबंधन और हमारे जमीनी कार्यकर्ता राष्ट्रपति के पुन: निर्वाचन के लिए पूरा जोश दिखाएंगे और राष्ट्रपति की तरह कड़ी मेहनत करेंगे।’’ स्टेपियन भी शुक्रवार को संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन मागा के तहत ट्रम्प समर्थक उनके वापस लौटने तक उनकी प्रचार मुहिम को पूरे जोश से आगे बढ़ाएंगे।
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मद्देनजर दिल्ली सरकार का फैसला- 5 अक्टूबर तक बंद रहेंगे स्कूल
Advertisement