Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

इंग्लैंड को विश्व कप का खिताब दिलाने वाला ये दिग्गज बना टीम का ‘मुख्य कोच’, इस सीरीज में संभालेंगा जिम्मेदारी

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए हाल ही में अंतरिम कोच की घोषणा कर दी गयी है। जी हां, पूर्व आलराउंडर पॉल कोलिंगवुड को इंग्लैंड टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

06:18 PM Feb 07, 2022 IST | Desk Team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए हाल ही में अंतरिम कोच की घोषणा कर दी गयी है। जी हां, पूर्व आलराउंडर पॉल कोलिंगवुड को इंग्लैंड टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए हाल ही में अंतरिम कोच की घोषणा कर दी गयी है। जी हां, पूर्व ऑलराउंडर पॉल कोलिंगवुड को इंग्लैंड टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया। इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान को यह जिम्मेदारी सोमवार को सौंपी गई। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ अगले महीने होने वाली सिरज में पॉल कोलिंगवुड ये पद संभालेंगे।
Advertisement
दरअसल, बीते दिनों क्रिस सिल्वरवुड ने इंग्लैंड टीम के मुख्य कोच पद से इस्तीफा दे दिया था और सहायक कोच ग्राहम थोर्प भी इसी राह पर चले थे। यह सब कुछ एशेज सीरीज में बेकार  प्रदर्शन के बाद हुआ था। वहीं इस बात की जानकारी हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने  दी।
बता दें, इंग्लैंड को अगले महीने वेस्टइंडीज दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि पिछले महीने इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी और कोलिंगवुड यहां टीम के साथ सहायक कोच थे। वह इस समय बारबाडोस में ब्रेक ले रहे हैं। इंग्लैंड जब 25 फरवरी को वेस्टइंडीज आएगी तो वह टीम के साथ जुड़ेंगे।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के बयान में कोलिंगवुड ने कहा, मैं कैरेबियाई दौरे पर टेस्ट टीम का मार्गदर्शन करने को लेकर बेहद रोमांचित हूं। मैं दौरे की शुरुआत का इंतजार नहीं कर सकता।

बता दें, कोलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 68 टेस्ट, 197 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 36 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। टीम की घोषणा इसी हफ्ते की जानी है। पहला टेस्ट एंटीगा में एक मार्च से शुरू होगा।

Advertisement
Next Article