PBKS vs DC: पंजाब ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, यहां देखें प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2022 का 64वां मैच मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। पंजाब इस मैच में बिना बदलाव के साथ उतरेगी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने दो बदलाव किए हैं, खलील अहमद और सरफराज की टीम में वापसी हुई है। पंत ने चेतन सकारिया और केएस भरत को बाहर का रास्ता दिखाया है। पंजाब और दिल्ली दोनों ही टीमों के लिए यह मैच करो या मरो मुकाबले जैसा होगा।
आज जो टीम हारी वह प्वाइंट्स टेबल में 16 अंक तक नहीं पहुंच पाएगी, ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद रहेगी। एक नजर प्वाइंट्स टेबल पर डालें तो 12 में से 6 मैच जीतकर दिल्ली 5वें और इतने ही मैच जीतकर पंजाब किंग्स की टीम 7वें पायदान पर है। दिल्ली का नेट रन रेट इस सीजन अच्छा रहा है ऐसे में उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है।
PBKS vs DC: पंजाब ने जीता टॉस, दिल्ली ने किए दो बदलाव
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह