पुलिसवाले बिना सीट बेल्ट लगाए जा रहे थे,लोगों ने लगाई क्लास
1 सितम्बर से नए ट्रैफिक नियम लागू हो चुके हैं। जगह-जगह से हर रोज खबरें आ रही हैं कहीं 32 हजार का चालान काट दिया गया तो कहीं पर 23 हजार का।
12:48 PM Sep 07, 2019 IST | Desk Team
1 सितम्बर से नए ट्रैफिक नियम लागू हो चुके हैं। जगह-जगह से हर रोज खबरें आ रही हैं कहीं 32 हजार का चालान काट दिया गया तो कहीं पर 23 हजार का। अब लोग इतना ज्यादा परेशान हो गए हैं कि घरों से निकालना ही बंद कर दिया वो भी इसीलिए कहीं चालान ना कट जाए। एक ऐसा ही ताजातरीन मामला सामने आया है रांची से जहां पर एक पीसीआर में बैठै पुलिसवालों ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। फिर क्या था हमारी जनता भी कौन सी कम है आ गया गुस्सा और लगा दी उन्होंने पुलिसवालों की क्लास।
Advertisement
काट रहे थे चालान
यह घटना गुरुवार की दोपहर की है। अलबर्ट एक्का चौक पर बाइक सवार लोगों को रोककर ट्रैफिक पुलिस जांच कर रही थी। इसी दौरान वहां पर एक पीसीआर पहुंची। जिसमें ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं पहनी हुई थी। सड़क पर मौजूद भीड़ ने इसी बात पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया।
सामने आया वीडियो
हाल ही में यह वीडियो फेसबुक पर शेयर किया गया है। वैसे देखा जाए तो नए कानून के मुताबिक तो नियम नहीं फॉलो करने वाले पुलिस और परिवहन विभाग कर्मियों का दोगुना चालान काटा जाएगा।
इस वायरल वीडियो में लोग पुलिसवालों की वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस चालान वाले चालान काट रहे थे। उस वक्त ड्राइवर ने सीट बेल्ट नहीं बांधी हुई थी लेकिन आप वीडियो में साफ-साफ देख सकते हैं कि कैसे पुलिस कर्मचारी बाद में सीट बेल्ट बांधता दिखाई दे रहा है। बता दें कि कि अलबर्ट एक्का चौक पर एक बाइक सवार युवक का 18 हजार रुपए का चालान काटा गया था।
Advertisement