जनता अब किसी छलावे में आने वाली नही: रेणु देवी
हाल ही में संपन्न हुए तीन लोक सभा तथा सात विधान सभा उप चुनावों के आज घोषित परिणामों पर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं विगत आठ वर्षों के सुशासन की जीत हुई है
06:40 PM Jun 26, 2022 IST | Desk Team
पटना, (पंजाब केसरी) : हाल ही में संपन्न हुए तीन लोक सभा तथा सात विधान सभा उप चुनावों के आज घोषित परिणामों पर बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व एवं विगत आठ वर्षों के सुशासन की जीत हुई है।देश की जनता अब किसी छलावे में आने वाली नहीं है। जनता ने विकास विरोधी और गरीब विरोधी ताकतों को सिरे से नकार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हाथ मजबूत किया है। रेणु देवी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के दोनों प्रतिष्ठित लोक सभा सीटों, रामपुर एवं आजमगढ़ से भाजपा ने शानदार जीत दर्ज़ कर मुलायम – अखिलेश के किले को ध्वस्त कर दिया है। इस ऐतिहासिक जीत के लिए मैं वहां की जनता के प्रति आभार व्यक्त करती हूं तथा विजयी प्रत्याशियों को शुभकामना देती हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे०पी० नड्डा जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी समेत समस्त नेताओं एवं समर्पित कार्यकर्ताओं को भी हार्दिक बधाई देती हूं।
Advertisement
Advertisement