नागालैंड से भाजपा को मिली पहली महिला सांसद फांगनोन कोन्याक, राज्यसभा के लिए चुनी गईं निर्विरोध
भारतीय जनता पार्टी की नेता एस फांगनोन कोन्याक ने सोमवार को नागालैंड से राज्यसभा सीट जीत ली। कोन्याक बीजेपी की नागालैंड इकाई की महिला मोर्चा अध्यक्ष हैं…
08:14 PM Mar 21, 2022 IST | Desk Team
भारतीय जनता पार्टी की नेता एस फांगनोन कोन्याक ने सोमवार को नागालैंड से राज्यसभा सीट जीत ली। कोन्याक बीजेपी की नागालैंड इकाई की महिला मोर्चा अध्यक्ष हैं। कोन्याक नागालैंड से बीजेपी की पहली महिला सांसद के साथ पहली राज्यसभा सांसद बन गई है। एक और खास बात ये कि फांगनोन कोन्याक नागालैंड से बीजेपी की पहली महिला सांसद और पहली राज्यसभा सांसद बनने जा रही हैं।
फांगनोन कोन्याक ने सोमवार सुबह नागालैंड के मुख्यमंत्री नीपियू रियो और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा। औपचारिक तौर पर नागालैंड सीट के लिए 31 मार्च को वोटिंग होगी लेकिन फांगनोन कोन्याक की दावेदारी निर्विरोध मानी जा रही है।
कौन हैं फांगनोन कोन्याक?
कोन्याक बीजेपी की नागालैंड यूनिट की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। एक और खास बात ये कि फांगनोन कोन्याक नागालैंड से बीजेपी की पहली महिला सांसद और पहली राज्यसभा सांसद बनने जा रही हैं। फांगनोन कोन्याक ने सोमवार सुबह नागालैंड के मुख्यमंत्री नीपियू रियो और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा। औपचारिक तौर पर नागालैंड सीट के लिए 31 मार्च को वोटिंग होगी लेकिन फांगनोन कोन्याक की दावेदारी निर्विरोध मानी जा रही है।
रानो एम शाजिया नागालैंड से एकमात्र लोकसभा सांसद थीं
गौरतलब है कि फांगनोन कोन्याक से पहले रानो एम शाजिया पहली बार नागालैंड से संसद तक पहुंचने वाली पहली महिला थीं। रानो एम शाजिया नागालैंड से एकमात्र लोकसभा सांसद थीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्विटर पर फांगनोन कोन्याक को बधाई दी है।
फांगनोन कोन्याक ने सोमवार सुबह नागालैंड के मुख्यमंत्री नीपियू रियो और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा। औपचारिक तौर पर नागालैंड सीट के लिए 31 मार्च को वोटिंग होगी लेकिन फांगनोन कोन्याक की दावेदारी निर्विरोध मानी जा रही है।
कौन हैं फांगनोन कोन्याक?
कोन्याक बीजेपी की नागालैंड यूनिट की महिला मोर्चा की अध्यक्ष हैं। एक और खास बात ये कि फांगनोन कोन्याक नागालैंड से बीजेपी की पहली महिला सांसद और पहली राज्यसभा सांसद बनने जा रही हैं। फांगनोन कोन्याक ने सोमवार सुबह नागालैंड के मुख्यमंत्री नीपियू रियो और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इमना की मौजूदगी में राज्यसभा के लिए नामांकन भरा। औपचारिक तौर पर नागालैंड सीट के लिए 31 मार्च को वोटिंग होगी लेकिन फांगनोन कोन्याक की दावेदारी निर्विरोध मानी जा रही है।
रानो एम शाजिया नागालैंड से एकमात्र लोकसभा सांसद थीं
गौरतलब है कि फांगनोन कोन्याक से पहले रानो एम शाजिया पहली बार नागालैंड से संसद तक पहुंचने वाली पहली महिला थीं। रानो एम शाजिया नागालैंड से एकमात्र लोकसभा सांसद थीं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी ट्विटर पर फांगनोन कोन्याक को बधाई दी है।
Advertisement
Advertisement