आखिरी दो मुकाबलो के लिए खिलाड़ियों को मिला वीज़ा, रोहित भी हुए फिट
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में पांच टी20 मैच की सीरीज खेल रही है। जिसके तीन मैच हो चुके है और भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। आखिरी के दो मुकाबले US फ्लोरिडा में खेले जाने है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि भारतीय और वेस्टइंडीज के प्लेयर्स के पास वीसा नहीं है जिसके कारण वो फ्लोरिडा नही जा पाएंगे और आखिरी दो मुकाबले रद्द हो सकते है। भारतीय टीम में आधी टीम के पास U वीज़ा नहीं था।
05:00 PM Aug 04, 2022 IST | Desk Team
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में पांच टी20 मैच की सीरीज खेल रही है। जिसके तीन मैच हो चुके है और भारत सीरीज में 2-1 से आगे है। आखिरी के दो मुकाबले US फ्लोरिडा में खेले जाने है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही थी कि भारतीय और वेस्टइंडीज के प्लेयर्स के पास वीसा नहीं है जिसके कारण वो फ्लोरिडा नही जा पाएंगे और आखिरी दो मुकाबले रद्द हो सकते है। भारतीय टीम में आधी टीम के पास US वीसा नहीं था।
Advertisement
लेकिन अब खबर है की भारतीय खिलाड़ियों और वेस्टइंडीज के प्लेयर्स को भी वीसा मिल गए है। अब दोनों मैच होंगे और जिस समय पर निर्धारित किया गया था उसी दिन होंगे। चौथा और पांचवा मैच 6 और 7 अगस्त को खेले जाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक गयाना के राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को वीसा दिलाने में मदद की है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत 14 लोगो के पास वीसा नही था जिसके लिए उन्हें कल गयाना में अमरीकी दूतावास में इंटरव्यू देना पड़ा जिसके बाद जाकर उन्हें वीसा प्राप्त हुआ।
इसके अलावा रोहित शर्मा के फैंस के लिए खुसखबरी है की वो तीसरे मैच में लगी कमर की चोट से पूरी तरह ठीक हो चुके है और आखिरी दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। दरअसल तीसरे मैच में जब रोहित शर्मा बैटिंग कर रहे थे ताब उन्हें दूसरे ओवर में कमर में कुछ परेशानी हुई जिसके बाद मेडिकल स्टाफ मैदान पर आए और उसके बाद रोहित शर्मा को मैदान से बहार जाना पड़ा था। जिसके बाद ऐसा लग रहा था की सईद चोट गंभीर हो सकती है और रोहित शर्मा को फिट होने में टाइम लगेगा। लेकिन रिपोर्ट्स की मानने तो रोहित अब बिलकुल फिट है मैच खेलने के लिए। उनके फैंस उनसे उम्मीद करेंगे की आखिरी दो मुकाबलों में रोहित अपने बल्ले से धमाकेदार पारी खेले।
Advertisement