Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अपने टीचर से कुछ इस अंदाज में मिले पीएम मोदी, देखें गुरु-शिष्य की भावुक करने वाली तस्वीर

गुजरात की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की परियोजनाओं का सौगात देने के दौरान अपने शिक्षक से भी मिले। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को नवसारी में जब अपने शिक्षक से मिले तो दोनों की खुशी देखने लायक

06:20 PM Jun 10, 2022 IST | Desk Team

गुजरात की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की परियोजनाओं का सौगात देने के दौरान अपने शिक्षक से भी मिले। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को नवसारी में जब अपने शिक्षक से मिले तो दोनों की खुशी देखने लायक

गुजरात की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ों की परियोजनाओं का सौगात देने के दौरान अपने शिक्षक से भी मिले। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को नवसारी में जब अपने शिक्षक से मिले तो दोनों की खुशी देखने लायक थी। पूर्व शिक्षक से मिलकर शिक्षक-शिष्य दोनों भावुक हो गए। अपने शिष्य को प्रधानमंत्री के रूप में देखकर तुरंत गले लगाने के लिए बढ़े। जिसके बाद उसी अंदाज में आशीर्वाद दिया जिस तरह वह वडनगर के उस स्कूल में कभी बाल नरेंद्र को दिया करते होंगे।
पीएम ने  3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 10 जून को गुजरात के दौरे पर रहे। जिस दौरान पीएम ने गुजरात के नवसारी में 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन किया। अपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गुजरात गौरव अभियान’ के तहत परियोजनाओं का उद्धघाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने वडनगर के शिक्षक से नवसारी में मुलाकात की। पीएम के यहां पहुंचने पर यहां आदिवासी कलाकारों ने अपनी परंपराओं के हिसाब से जबर्दस्त स्वागत किया
प्रधानमंत्री ने कहा
प्रधानमंत्री ने कहा, ”नवसारी की इस पावन धरती से मैं उनाई माता मंदिर को सिर झुका कर प्रणाम करता हूं। आदिवासी सामर्थ्य और संकल्पों की भूमि पर गुजरात गौरव अभियान का हस्सिा बनना ये भी मेरे लिए अपने आप में गौरव पूर्ण बात है। गुजरात का गौरव, बीते दो दशक में जो तेज विकास हुआ है। सबका विकास है और इस विकास से पैदा हुई नई आंकांक्षाएं इस गौरवशाली परंपरा को डबल इंजन की सरकार ईमानदारी से आगे बढ़ा रही है। आज मुझे 3,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास और भूमिपूजन करने का अवसर मिला है।  

Advertisement
Advertisement
Next Article