Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मां हीराबेन की पेंटिंग देख उत्‍सुक हुए PM मोदी, बीच रास्ते में काफिला रोक painting लेने पहुंचे प्रधानमंत्री

एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे। इस दौरान वह एक रोड शो में भी शामिल हुए..

03:50 PM May 31, 2022 IST | Desk Team

एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे। इस दौरान वह एक रोड शो में भी शामिल हुए..

एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला पहुंचे। इस दौरान वह एक रोड शो में भी शामिल हुए। हालांकि उस वक्त लोग हैरान रह गए, जब उन्होंने एक लड़की की बनाई पेंटिंग को स्वीकार करने के लिए गाड़ी रुकवाई। दरअसल पीएम जब कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे, इसी दौरान उन्‍होंने सड़क के किनारे खड़ी एक लड़की को अपनी मां हीराबेन की पेंटिंग हाथ में लिए देखा। जिसके बाद  पीएम ने तुरंत कार रुकवाकर बच्‍ची से पेंटिंग स्‍वीकार की और दुलारते हुए उसके सिर पर हाथ फेरा और पूछा कि क्या यह पेंटिंग्स तुम खुद बनाती हो। इस पर लड़की ने कहा कि हां मैंने ही बनाई है।
Advertisement
पेंटिंग को कितने दिन में तैयार कियाः पीएम नरेंद्र मोदी
 पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर पूछा कि इसे बनाने में कितना वक्त लगा, इस पर उसने कहा कि एक ही दिन में यह बना दी है। पीएम ने उत्‍सुकता दिखाते हुए सवाल किया कि इस पेंटिंग को कितने दिन में तैयार किया, जिसके जवाब में लड़की ने कहा-एक दिन में। इस लड़की ने पीएम को बताया कि मैंने आपकी भी पेंटिंग बनाई थी। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने लड़की का नाम भी पूछा और कहा कि आप कहां रहती हो। इस पर लड़की ने बताया कि मैं शिमला में ही रहती हूं। 
किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी कि
 गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इसी वर्ष के आखिर में चुनाव होने हैं। इसी कड़ी में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिमला में हिस्सा लिया।  इस मौके पर पीएम ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त के रूप में 80 करोड़ किसानों को 21,000 करोड़ रुपये जारी किए। साथ ही प्रधानमंत्री ने देशभर के, विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की।

Sidhu Moose Wala Funeral : सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार, अंतिम विदाई देने उमड़ा जनसैलाब

Advertisement
Next Article