गृहनगर गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे महीने गुजरात का दौरा करेंगे। पिछले महीने चार राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद पीएम ने वहां रोड शो किया..
06:19 PM Apr 07, 2022 IST | Desk Team
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार दूसरे महीने गुजरात का दौरा करेंगे। पिछले महीने चार राज्यों में बीजेपी की शानदार जीत के बाद पीएम ने वहां रोड शो किया था। इस महीने भी पीएम दो दिन के दौरे पर रहेंगे। बता दें, गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं।और बीजेपी एक बार फिर गुजरात में 1995 से जारी जीत के सिलसिले को कायम रखना चाहती है।
Advertisement
प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि पीएम मोदी दहुद इलाके का दौरा करेंगे जो आदिवासी बहुल इलाका माना जाता है।
गुजरात पीएम मोदी का गृहनगर है….
गौरतलब है कि 2014 में प्रधानमंत्री बनने से पहले गुजरात के मुख्यमंत्री थे। गुजरात पीएम मोदी का गृहनगर है इसलिए पीएम मोदी की गुजरात पर काफी इच्छी पकड़ है। यही वजह है कि 10 मार्च को पांच राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद 11 मार्च को पीएम मोदी ने गुजरात में बड़ा रोड शो किया था। पीएम मोदी के इस रोड शो को बीजेपी की तरफ से गुजरात चुनाव प्रचार की औपचारिक शुरूआत के तौर पर देखा गया। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी चारों राज्य यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में दोबारा सरकार बनाने में कामयाब रही। पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनाव जीता जो अब गुजरात चुनाव में भी पूरा दमखम लगा रही है।
गुजरात की 118 में से 58 सीटों पर पार्टी जीत दर्ज कर सकती
आम आदमी पार्टी ने अपने आंतरिक सर्वे में दावा किया है कि गुजरात की 118 में से 58 सीटों पर पार्टी जीत दर्ज कर सकती है। आप के गुजरात इंचार्ज डॉ. संदीप पाठक के मुताबिक ग्रामीण गुजरात के लोग इस बात को मान चुके हैं कि गुजरात में कांग्रेस बीजेपी को कभी नहीं हरा सकती इसलिए वो आप के साथ आएगी। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 वहीं कांग्रेस ने 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
Advertisement