बिहार में बेरोजगारी हटाओ यात्रा के खिलाफ लगे पोस्टर, लिखा-हाइटैक बस तैयार, अतिपिछड़ा शिकार
बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर जेडीयू के एक मंत्री ने दावा किया कि राजद नेता तेजस्वी यादव जिस हाईटेक, लग्जरी वोल्वो बस का इस्तेमाल राज्यव्यापी दौरा करने के लिए करने वाले हैं, उसका पंजीकरण बीपीएल रखने वाले एक व्यक्ति के नाम पर है।
06:40 AM Feb 23, 2020 IST | Desk Team
बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव की रविबार से शुरू होने वाली “बेरोजगारी हटाओ यात्रा” के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं। इससे पहले भी आरजेडी नेता की इस यात्रा पर कटाक्ष किया गया है। साथ ही रविवार को जारी किए गए पोस्टर में लिखा गया “हाइटैक बस तैयार हुआ, अतिपिछड़ा शिकार हुआ”।
बेरोजगारी हटाओ यात्रा को लेकर जेडीयू के एक मंत्री ने दावा किया कि राजद नेता तेजस्वी यादव जिस हाईटेक, लग्जरी वोल्वो बस का इस्तेमाल राज्यव्यापी दौरा करने के लिए करने वाले हैं, उसका पंजीकरण गरीबी रेखा से नीचे का कार्ड (बीपीएल) रखने वाले एक व्यक्ति के नाम पर है।
वहीं यात्रा कि शुरुआत से पहले ही तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर हमला करते हुए कहा, बिहार के 7 करोड़ युवा नीतीश जी से पूछ रहे है, 15 वर्षों में कितनी नौकरियों का सृजन किया? बिहार मे कितने करोड़ युवा बेरोज़गार है? कुल कितने करोड़ बेरोज़गारों ने नौकरी के लिए रोज़गार कार्यालय में पंजीकरण करवाया है? बिहार में बेरोज़गारी दर 11.47% क्यों है?
बता दें कि तेजस्वी यादव पटना के वेटनरी ग्राउंड में आज बेरोजगारी हटाओ यात्रा शुरू करेंगे। शनिवार को तेजस्वी यादव ने खुदमैदान में जाकर तैयारियों का जायजा लिया। पटना में जनसभा के बाद नेता प्रतिपक्ष सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर बेरोजगारी दूर करने की लड़ाई का शंखनाद करेंगे।
Advertisement
Advertisement