अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर पृथ्वीराज का बदला नाम, करणी सेना के आगे यश राज फिल्म्स ने मानी हार
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर फिल्म पृथ्वीराज का नाम बदलकर अब सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया है। फिल्म का नाम राजपूत करणी सेना की शिकायत के बाद बदला गया है। यशराज स्टूडियो ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के युवा अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह राठौड़ को एक लेटर भेजा है।
02:09 PM May 28, 2022 IST | Desk Team
फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। भारत के वीर पुत्र सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जिंदगी पर आधारित यह फिल्म बॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। फिल्म को लेकर दर्शकों में एक अलग ही क्रेज बना हुआ है। हालांकि फिल्म की रिलीज से महज कुछ दिन पहले मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है। फिल्म के मेकर्स ने मूवी का नाम पृथ्वीराज से बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया है।
Advertisement
दरअसल, पिछले काफी टाइम से फिल्म के टाइटल को लेकर करणी सेना फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही थी। इतना ही नहीं करणी सेना ने यश राज फिल्म्स को एक पत्र भेजकर मूवी का टाइटल बदलने की मांग की थी। इसके अलावा उन्होंने एक कानूनी नोटिस भी भेजा था। उनका कहना था कि फिल्म के नाम को लेकर राजपूत समुदाय आहत है।
ऐसे में कई बैठकों और नोटिस के बाद 27 मई को यश राज फिल्म्स ने राजपूत समुदाय की भावना और मांग को देखते हुए फिल्म का नाम बदलने पर अपनी सहमति जताई। बता दें कि यश राज फिल्म्स ने करणी सेना के युवा अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौर को एक लेटर भेजा है। इसमें उन्होंने लिखा हैं कि हम फिल्म का टाइटल बदलकर सम्राट पृथ्वीराज करेंगे। हालाकिं लेटर तो भेजा गया है लेकिन अभी तक फिल्म के मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
फिल्म की बात करें तो इसमें एक्टर अक्षय कुमार सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं इस फिल्म से बॉलीवु़ड डेब्यू करने जा रही पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर रानी संयोगिता बनी दिखने वाली हैं। इनके अलावा फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद अहम रोल में हैं।
वहीं एक्टर आशुतोष राणा फिल्म में संयोगिता के पिता की भूमिका में दिखाई देंगे। वहीं आक्रमणकारी सुल्तान मोहम्मद गोरी का कैरेक्ट अभिनेता मानव विज निभा रहे है। मूवी 3 जून को हिन्दी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है।
Advertisement