पंजाब चुनाव : आचार संहिता लागू होने के बावजूद जब्त की गई 40.31 करोड़ रूपये की नकदी तथा अन्य वस्तुएं
पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है और राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है
06:43 PM Jan 15, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो चुका है और राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है। 14 जनवरी को आचार संहिता लागू होने के बाद से लेकर अब तक लगभग 40.31 करोड़ की वस्तुएं और नकदी जब्त की गई है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डॉ एस करुणा राजू ने बताया कि राज्य में विभिन्न निगरानी टीमों ने इस दौरान 2.72 लाख लीटर शराब पकड़ी है जिसकी कीमत 81 लाख रुपए है। इसी तरह राज्य में नशीले पदार्थ भी पकड़े गए हैं जिनकी कीमत 38.93 करोड़ है। अब तक लगभग 14 लाख रुपए की नकदी भी जब्त की गई है।
Advertisement
कई लोगों के खिलाफ जारी है कार्रवाई
चुनाव अधिकारी ने बताया कि चुनाव आचार संहिता के मद्देनजर राज्य में 1,064 संवेदनशील स्थानों की पहचान की गई है। इसके अलावा राज्य में ऐसे 2,222 लोगों की पहचान की गई है जो शांति और सुरक्षा में रुकावट पैदा कर सकते हैं। उन्होंने कहा इनमें से 894 के खिलाफ कार्रवाई की गई है और शेष के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि राज्य में 3,692 नाके स्थापित किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से अब तक 118 लोगों के खिलाफ एहतियातन कार्रवाई की गई है। राज्य में इस समय 2,064 गैर जमानती वारंट के मामलों पर कार्रवाई की जा चुकी है जबकि बाकी 239 के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
अब तक जमा हो चुकें है कई हथियार
डॉ राजू ने बताया कि राज्य में अब तक कई लाइसेंसी हथियार जमा हो चुके हैं और चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत 20 गैर लाइसेंसी हथियार पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि, चुनाव में ड्यूटियां निभाने वाले लगभग 84.3 प्रतिशत स्टॉफ को कोविड की पहली डोज लग चुकी है जबकि 49.9 प्रतिशत कर्मचारियों को दूसरी डोज भी लग चुकी है। इस दौरान विभिन्न टीमों ने 53,610 सरकारी स्थानों और 14,911 निजी स्थानों से बैनर पोस्टर और दीवार पर लगे इश्तिहार हटाए हैं।
Advertisement