
पंजाब में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पंजाब की राजनीति के सबसे बड़े बुजुर्ग और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के मुखिया और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल बुधवार को कोविड-19 से संक्रमित पाए गए। उन्हें लुधियाना के दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (डीएमसीएच) में भर्ती कराया गया था।
अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं बादल
डीएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक संदीप शर्मा ने मीडिया को बताया कि, 94 वर्षीय बादल की हालत स्थिर है। चुनाव से कुछ हफ्ते पहले बादल ने सीनियर मुक्तसर जिले में अपने लम्बे निर्वाचन क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।