पंजाब सरकार मध्याह्न भोजन योजना के तहत कैदियों के बनाए खाने को बच्चों को देने पर कर रही है विचार
पंजाब सरकार मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूली विद्यार्थियों को जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार भोजन देने पर विचार कर रही है।
03:56 PM Jul 23, 2019 IST | Shera Rajput
चंडीगढ़ : पंजाब सरकार मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूली विद्यार्थियों को जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार भोजन देने पर विचार कर रही है।
पंजाब राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष डीपी रेड्डी ने इस बाबत प्रधान सचिव (कारावास) के साथ यहां मंगलवार को बैठक की।
एक सरकारी बयान में बताया गया है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने निर्णय किया है कि मध्याह्न भोजन के लिए जेलों में पकाए गए भोजन का उपयोग किया जाए। इसी संबंध में यह बैठक हुई थी।
रेड्डी ने कहा कि कैदियों द्वारा तैयार किए गए ताज़े तथा पौष्टिक खाने को मध्याह्न भोजन योजना के तहत स्कूली बच्चों को देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव कैदियों के लिए न सिर्फ रोजगार के नए मौके सृजित करेगा बल्कि एक ही स्थान पर मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता पर निगरानी रखने को भी मुमकिन बनाएगा।
Advertisement
Advertisement