Punjab News: HC के फैसले से बैकफुट पर आई भगवंत मान सरकार, पंजाब में वापस होगी 420 VIP की सुरक्षा
पंजाब में कांग्रेस नेता और सुप्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वीआईपी की सुरक्षा हटाने के मामले को लेकर पंजाब सरकार बैकफुट पर आ गई है..
06:26 PM Jun 02, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में कांग्रेस नेता और सुप्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद वीआईपी की सुरक्षा हटाने के मामले को लेकर पंजाब सरकार बैकफुट पर आ गई है।मूसेवाला के मर्डर के पांच दिन बाद अब पंजाब सरकार ने कहा है कि 7 जून से सभी वीआईपी के सुरक्षा कवर को बहाल कर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी की सकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट को इस संबंध में जानकारी उस वक्त दी, जब कोर्ट पूर्व मंत्री ओपी सोनी की याचिका पर सुनवाई कर रहा था. ओपी सोनी भी उन 424 वीवीआईपी में शामिल हैं, जिनकी सुरक्षा में कटौती की गई थी।
Advertisement
सिद्धू मूसेवाला की मानसा में अज्ञात हमलावरों ने 30 गोलियां मार
बता दें कि 424 वीवीआईपी की सुरक्षा वापस ली गई उनमे मूसेवाला का नाम भी लिस्ट में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा को कम किया गया था या फिर वापस लिया गया था। सुनवाई के दौरान अदालत ने मान सरकार पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आखिर जिन लोगों का सुरक्षा कवर कम हुआ था, उनकी लिस्ट लीक कैसे हो गई थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सरकार की ओर से सुरक्षा को वापस लिए जाने की काफी निंदा की गई थी। सिद्धू मूसेवाला की मानसा में अज्ञात हमलावरों ने 30 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से ही पंजाब में राजनीतिक उबाल देखा जा रहा है और कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर भी भगवंत मान सरकार घिरी हुई है।
भगवंत मान केजरीवाल से मुलाकात की
इस बीच भगवंत मान दिल्ली पहुंचे हैं और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की है। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच पंजाब में हाल ही में हुईं कुछ घटनाओं और सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पैदा हुए हालातों को लेकर बात हुई है।
Advertisement