आर माधवन ने एक बार फिर गाड़े झंडे, पहली डायरेक्टोरियल फिल्म की कान्स में होगी स्क्रीनिंग
आर माधवन ने बॉलीवुड के साथ साथ टॉलीवूड में भी अपने हाथ आज़माये और वह सफल भी रहे। एक वक़्त था जब बॉलीवुड में उनकी फिल्मे आनी कम हो गयी थी लेकिन साउथ इंडस्ट्री में उनका सितारा चमका और उन्होंने वही पर पाने पैर पसारने शुरू कर दिए।
01:51 PM May 06, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड में फिल्म रहना है तेरे दिल में से एक चॉकलेटी बॉय के तौर पर एंट्री मारने वाले आर माधवन आते ही सबके दिलो पर छा गए थे। फिल्म में उनकी परफॉर्मन्स को सभी ने खूब सराहा था और वह रातो रत जवां दिलो की धड़कन बन गए थे। आर माधवन की एक ही अदा पर लड़कियाँ फ़िदा हो जाती थी। उसके बाद माधवन ने बॉलीवुड की कई बड़ी बड़ी फिल्मो में काम किया और अपने टैलेंट का जोहर दिखाया।
Advertisement
आर माधवन ने बॉलीवुड के साथ साथ टॉलीवूड में भी अपने हाथ आज़माये और वह सफल भी रहे। एक वक़्त था जब बॉलीवुड में उनकी फिल्मे आनी कम हो गयी थी लेकिन साउथ इंडस्ट्री में उनका सितारा चमका और उन्होंने वही पर पाने पैर पसारने शुरू कर दिए। साउथ की कई सुपरहिट फिल्मो में उन्होंने ज़बरदस्त एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया।
न सिर्फ नार्थ इंडिया में बल्कि उनकी साउथ इंडियन फिल्मो की वजह से आज वह साउथ इंडस्ट्री का भी जाना माना चेहरा है। एक एक्टर के तौर पर तो आर माधवन अपने नाम के झंडे गाड़ ही चुके है लेकिन आर माधवन ने अपने हाथ डायरेक्शन में भी आज़माये।
उन्होंने अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट की जिसका नाम है ‘Rocketry The Nambi इफ़ेक्ट’। इस फिल्म को इसी साल जुलाई में रिलीज़ किया जाना है। फिल्म में आर माधवन ने एक्टिंग भी की है। आर माधवन के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान और टॉलीवूड के सुपरस्टार सुरिया भी नज़र आने वाले है।
भारत इसकी रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म को इंटरनॅशनली काफी फेम मिल रहा है। सुनने में आ रहा है की इनटरनॅशनल फिल्म फेस्टिवल कान्स में इस फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। फिल्म की कान्स स्क्रीनिंग को लेकर आर माधवन काफी खुश है।
इस बारे में बात करते हुए आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसके कैप्शन में कहा ” इस सफर की शुरुआत में हमने नहीं सोचा था की हमें इतनी कामयाबी मिलेगी। ऊपर वाले की दुआ और आप सब के सहयोग से हम ये कर पाने में कामयाब हुए है “।
आर माधवन अपनी फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है और वह इस फिल्म से पहली बार डायरेक्टर के तौर पर दर्शको को दिखेंगे। अब देखना होगा की दर्शक इस फिल्म को कितना प्यार देते है।
Advertisement