राजस्थान : 30 जनवरी तक बंद किए गए सभी स्कूल, जानिए और क्या कहते हैं सरकार के नए निर्देश
राजस्थान में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के मद्देनजर गहलोत सरकार ने 12 तक के सभी स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है।
07:47 PM Jan 09, 2022 IST | Desk Team
राजस्थान में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के मद्देनजर गहलोत सरकार ने 12 तक के सभी स्कूलों को 30 जनवरी तक बंद करने का फैसला लिया है। राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी नगर निगम और नार पालिका क्षेत्र में 12वीं तक के सभी स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थान को 30 जनवरी तक बंद करने के लिए कहा गया है। हालांकि ऑनलाइन क्लास की अनुमति रहेगी ताकि छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो। सरक
Advertisement
कोचिंग जाने की होगी अनुमति
सरकार ने निर्देशों के अनुसार राज्य में सभी धार्मिक स्थलों को सुबह पांच बजे से रात्रि आठ बजे तक खुलने की अनुमित रहेगी। अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 व्यक्तियों को भी शामिल होने की इजाजत होगी। इसके अलावा सभी दुकानों, व्यवसायिक गतिविधियों को भी रात आठ बजे तक खुली रहेगी। सरकार ने अपने निर्देशों में 15 वर्ष स कम उम्र के बच्चों को घर पर ही पढ़ाई जारी करने का परामर्श दिया है। हालांकि कक्षा 10 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित समस्या के लिए माता-पिता की सहमति से स्कूल और कोचिंग जाने की अनुमति होगी। सरकार ने कॉलेज और महाविद्यालयों पर पाबंदी नहीं लगाई गई है।
रात आठ बजे तक खुलेंगे मल्टीप्लेक्स एवं अन्य
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार ने नगर निगम और नगरपालिका क्षेत्रों में 30 जनवरी तक 50 व्यक्तियों को समारोह मे शामिल होने की अनुमति दी है तथा विवाह समारोह में बैंड-बाजा वादकों को उक्त संख्या में शामिल नहीं किया जाएगा। इसके अलावा किसी समारोह के आयोजन से पूर्व की जानकारी संबंधित अधिकारी को देनी होगी। सरकार के नए निर्देशों के मुताबिक राज्य में सिनेमा हाल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स एवं सभागार 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रात्रि 8 बजे तक खुलने की अनुमति दी है।
Advertisement