Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

खुद को लेग स्पिनर नहीं मानते राशिद खान, बताई अपनी गेंदबाजी की खासियत

अफगानिस्तान टीम के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान पिछले कुछ सैलून में टी-20 में एक लाजवाब स्पिनर बनकर उभरे हैं। राशिद न केवल अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में माहिर हैं बल्कि ये गेंदबाज दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलकर अपना खूब नाम कमा चुके हैं।

04:00 PM Apr 02, 2022 IST | Desk Team

अफगानिस्तान टीम के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान पिछले कुछ सैलून में टी-20 में एक लाजवाब स्पिनर बनकर उभरे हैं। राशिद न केवल अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में माहिर हैं बल्कि ये गेंदबाज दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलकर अपना खूब नाम कमा चुके हैं।

अफगानिस्तान टीम के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान पिछले कुछ सैलून में टी-20 में एक लाजवाब स्पिनर बनकर उभरे हैं। राशिद न केवल अफगानिस्तान के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में माहिर हैं बल्कि ये गेंदबाज दुनियाभर की फ्रेंचाइजी लीग में खेलकर अपना खूब नाम कमा चुके हैं। वहीं टी-20 मैचों की सभी लीग में ये गेंदबाज अब तक 312 मैच का हिस्सा बनकर 436 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यही वजह है कि उनकी गिनती स्पिन के दिग्गजों में होती है। हालांकि, राशिद खुद को स्पिनर नहीं बल्कि ‘स्पिन-फास्ट’ बॉलर मानते हैं।
Advertisement
क्या बोले राशिद खान?
अपने एक हालिया इंटरव्यू में राशिद ने कहा- जिस गति से मैं गेंदबाजी करता हूं, उससे मैं एक स्पिन-फास्ट बॉलर हूं। इतनी तेज गति में बॉल को पिच पर टर्न कराना कठिन है। ऐसे में अलग तरह की स्किल्स की जरूरत होती है। 
वहीं अपनी रफ्तार और बल्लेबाजों को चकमा देती गेंदों पर उन्होंने कहा, मैं करीब 96 से 100 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता हूं। मैं हमेशा तेज लेग स्पिन को पसंद करता हूं। मैं हमेशा नेट पर अपनी गेंदबाजी के साथ प्रयोग करता रहता हूं और इससे मुझे मदद भी मिलती है। 
इतना ही नहीं अफगानिस्तान का ये गेंदबाज खुद को कलाई का स्पिनर भी नहीं मानते हैं। इस बात पर राशिद ने कहा, मैं खुद को लेग स्पिनर नहीं मानता क्योंकि स्पिनर कलाई का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं, मैं उतनी कलाई का उपयोग नहीं करता।  मैं केवल अपनी उंगलियों का उपयोग करता हूं।  इसलिए आप मुझे फिंगर स्पिनर कह सकते हैं। 
ipl में है इस टीम का हिस्सा 
बताते चले,  IPL में राशिद खान गुजरात टाइटंस की स्क्वॉड का हिस्सा हैं। वहीं इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम की तरफ से खेलते थे। इतना ही नहीं राशिद को विश्व के सबसे घातक गेंदबाजों में गिना जाता है। वहीं 22 साल के इस दाएं हाथ के इस स्पिनर ने अपनी कहर बरपाती गेंदों के आगे विपक्षी टीम के बड़े से बड़े बल्लेबाज को धूल चटाई है। 
 
Advertisement
Next Article