IPL2022: खुद को बल्लेबाज़ी के लिए तैयार कर रहे हैं राशिद खान
IPL में गुजरात टाइटंस के उपकप्तान और दिग्गज स्पिनर राशिद खान का कहना है कि वो लगातार अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत कर रहे हैं
05:58 PM Apr 13, 2022 IST | Desk Team
IPL में गुजरात टाइटंस के उपकप्तान और दिग्गज स्पिनर राशिद खान का कहना है कि वो लगातार अपनी बल्लेबाजी पर मेहनत कर रहे हैं। राशिद अफगानिस्तान के लिए वनडे क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बना चुके और अब वो IPL में भी अपनी टीम के लिए 4-5 नंबर पर बैटिंग करना चाहते हैं।
Advertisement
राशिद ने एक न्यूज़ पेपर से बात करते कहा कि उन्हें टी-20 मुकाबले में बैटिंग के लिए आखिर की 5-6 गेंदें मिलती हैं और हर गेंद पर बड़े शॉट्स के लिए जाना होता है। ऐसे में कई बार वह सफल होते हैं जबकि कई बार रन नहीं बना पाते। उन्होंने आगे कहा की वनडे क्रिकेट में अफगानिस्तान टीम के लिए मुझे जब बल्लेबाजी मिलती है, तो 15 ओवर्स के आसपास बचे होते हैं। ऐसे में वहां पर मैं खुलकर खेल पाता हूं।
राशिद ने कहा कि वह पूरा प्रयास कर रहे हैं कि आने वाले सालों में टी-20 क्रिकेट में नंबर 4 और नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए उतर कर टीम को मुकाबले जिता सकें। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम के माहौल के बारे में राशिद ने कहा कि हम लोग इंजॉय करते हुए एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं। हम चीजों को सिंपल रखने का प्रयास करते हैं। हर खिलाड़ी को उसका रोल बताया जाता है और उससे वैसा ही परफॉर्म करने की उम्मीद की जाती है। एक टीम के रूप में हम मानते हैं कि सभी खिलाड़ियों का का माइंडसेट रिजल्ट से अधिक महत्वपूर्ण है।
Advertisement