एशिया कप में राशिद खान ने बनाया रिकॉर्ड, न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ टिम साउथी को पीछे छोड़ा
बांग्लादेश के खिलाफ रशीद खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में कुल तीन विकेट झटके थे। इस मैच में राशिद खान ने एक ख़ास उपलब्धि भी हासिल की। राशिद तीन विकेट लेते ही इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूज़ीलैंड के टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है।
02:08 PM Aug 31, 2022 IST | Desk Team
एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ अफ़ग़ानिस्तान के स्टार गेंदबाज़ रशीद खान ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। एशिया कप में अभी तक अफ़ग़ानिस्तान टीम का शानदार प्रदर्शन रहा है। उसके गेंदबाज़ो और बल्लेबाज़ों दोनों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछले मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर अफ़ग़ानिस्तान ने एशिया कप के सुपर चार में प्रवेश कर लिया है।
Advertisement

बांग्लादेश के खिलाफ रशीद खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में कुल तीन विकेट झटके थे। इस मैच में राशिद खान ने एक ख़ास उपलब्धि भी हासिल की। राशिद तीन विकेट लेते ही इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में न्यूज़ीलैंड के टिम साउथी को पीछे छोड़ दिया है। राशिद खान अब दुनिये के दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए है। पहले नंबर पर बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन है। राशिद खान के नाम अब कुल 115 विकेट हो गए है। रासिद खान ने यह विकेट सिर्फ 68 टी20 मुकाबलों में लिए है। वहीँ पहले नंबर पर शाकिब अल हसन के 100 मैचों में 121 विकेट है। राशिद खान टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ माने जाते है, उनका टी20 क्रिकेट में सबसे बेस्ट फिगर केवल 3 रन देकर 5 विकेट है। जो की आयरलैंड के खिलाफ 2017 में आया था।

Advertisement
वहीँ अगर भारतीय गेंदबाज़ो की बात करें तो कोई भी गेंदबाज़ इस लिस्ट में टॉप 10 में भी नहीं है। भारत के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल टी20 विकेट स्पिन गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल के नाम है। जिन्होंने 63 मुकाबलों में 79 विकेट हासिल किये है। अगर टॉप 5 गेंदबाज़ो की बात करें जिन्होंने टी20 क्रिकेट सबसे ज्यादा विकेट लिए है तो पहले नंबर पर शाकिब अल हसन 121 विकेट, दूसरे नंबर पर राशिद खान 115 विकेट, तीसरे नंबर पर टिम साउथी 114 विकेट, चौथे नंबर पर श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा जिन्होंने न 107 विकेट लिए है और पांचवे नंबर पर न्यूज़ीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी है जिनके नाम 99 विकेट है।
Advertisement