Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

अकेले इस खिलाड़ी ने भारत से छीन लिया केपटाउन टेस्ट, रवि शास्त्री हुए जबरा फैन

भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज एक नए खिलाड़ी ने अपना जबरदस्त जलवा दिखाया है। इस खिलाड़ी ने न केवल सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया बल्कि उन्होंने केपटाउन टेस्ट भी अकेले के दम पर जिता दिया।

04:53 PM Jan 15, 2022 IST | Desk Team

भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज एक नए खिलाड़ी ने अपना जबरदस्त जलवा दिखाया है। इस खिलाड़ी ने न केवल सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया बल्कि उन्होंने केपटाउन टेस्ट भी अकेले के दम पर जिता दिया।

भारतीय टीम और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज एक नए खिलाड़ी ने अपना जबरदस्त जलवा दिखाया है। इस खिलाड़ी ने न केवल सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया बल्कि उन्होंने केपटाउन टेस्ट भी अकेले के दम पर जिता दिया। वहीं अब इस खिलाड़ी के जबरा फैन पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री भी हो गए हैं। बता दे, यह प्लेयर साउथ अफ्रीका टीम के कीगन पीटरसन हैं।
Advertisement
पीटरसन की पारी देखकर उनके मुरीद हुए रवि शास्त्री भी ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े। शास्त्री ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करके लिखा- कीगन पीटरसन, एक बड़ा वर्ल्ड क्लास प्लेयर तैयार हो रहा है। मेरे बचपन के हीरो गुंडप्पा विश्वनाथ की याद आ गई। साथ ही उन्होंने कहा कि कीगन पीटरसन यानी KP, यह नाम के शॉर्ट अक्षर बेहद शानदार है। इस पोस्ट को पूर्व कोच ने पूर्व इंग्लिश बल्लेबाज केविन पीटरसन को भी टैग किया। केविन पीटरसन भी KP नाम से फेमस हैं। दरअसल, शास्त्री कीगन और केविन के नाम की समानता बताना चाह रहे।

बता दें, 28 साल के पीटरसन ने टीम इंडिया के खिलाफ केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में 72 और सेकंड इनिंग्स में 82 रन बनाए। साथ ही इस प्लेयर ने टीम को 7 विकेट से जीत भी दिलाई। साथ पूरी सीरीज में पीटरसन ने 276 रन बनाये। इस दौरान कीगन पीटरसन को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
 दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से  हराया। वैसे इस जीत में पीटरसन ने अहम भूमिका निभाई। अफ्रीका टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने 23 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। ऐसे में भारतीय टीम को जीत की पूरी उम्मीद थी, लेकिन कीगन पीटरसन ने मैदान पर आते ही पासा पलट दिया और फिर कीगन ने मोर्चा संभालते हुए  82 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। इस दौरान कीगन ने अपने बल्ले से 10 चौके लगाए।  
Advertisement
Next Article