रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या को लेकर दिया बड़ा बयान
भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा दवा कर दिया है। उनका मानना है की हार्दिक पंड्या भी वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते है।
जब से इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया है,तब से वनडे क्रिकेट को लेकर क्रिकेट जगत में काफी बहस छिड़ गयी है। बहस हो भी को न क्यूंकि इंग्लैंड को 2019 में वर्ल्ड कप जीताने वाले स्टोक्स से लोग उम्मीद कर रहे थे की वो अभी वनडे क्रिकेट और खेलेंगे। लेकिन स्टोक्स के लिए तीनो फॉर्मेट खेलना संभव नहीं हो पा रहा था और स्टोक्स ने वनडे को तज्ञाने का फैसला कर लिया।
अब ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने हार्दिक पंड्या को लेकर बड़ा दवा कर दिया है। उनका मानना है की हार्दिक पंड्या भी वर्ल्ड कप 2023 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते है। शास्त्री का कहना है की हार्दिक पंड्या अपना धयान टी20 फॉर्मेट में लगा सकते है। उनके अलावा अब और भी खिलाड़ी है जो आगे चल कर किसी एक फॉर्मेट को चुनना शुरू कर देंगे, जिसमे वो बेस्ट है। रवि शास्त्री ने कहा की ‘ खिलाड़ी अब फॉर्मेट को चुनना शुरू कर देंगे और उनको पूरा अधिकार भी है। हालाँकि टेस्ट क्रिकेट सबसे ऊपर बना रहेगा। आप हार्दिक पंड्या को ही ले लीजिये वो अभी वनडे क्रिकेट खेलागा क्यूंकि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भारत में है। उसके बाद वो वनडे क्रिकेट से दूर जाते हुए दिख सकते है। ऐसे अन्य खिलाड़ी भी करते हुए देखेंगे आपको। अब खिलाड़ी पहले से ही मन बना रहे है की उन्हें कौन सा फॉर्मेट खेलना है। आप हार्दिक को ही ले लीजिये वो टी20 फॉर्मेट खेलना चाहता है।
हालाँकि हार्दिक पंड्या जब से चोट के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की तबसे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रह है। चाहे वो आईपीएल में गुजरात की कप्तानी के तौर पर या फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हो। हर जगह पंड्या ने शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वो प्लेयर ऑफ़ थे सीरीज भी थे।
सीरीज में पंड्या ने 6 विकेट लिए थे और बल्ले से 100 रन बनाए थे। जिसमें से 71 रन आखिर मुकाबले में बनाए थे। अब देखने वाली बात होगी की रवि शास्त्री की हार्दिक पंड्या को लेकर भविष्यवाणी कितनी सच होती है। आपका क्या कहना है इस पर ? आप भी हमे कमेंट कर बताए की हार्दिक पांड्या को वनडे क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए या नहीं ?