रविंद्र जडेजा का खास दोस्त बना ‘कंकाल’, तस्वीर शेयर कर कही ये बात
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रीहैब से गुजर रहे हैं। दरअसल जडेजा चोटिल होने की वजह से भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम का हिस्सा नहीं हैं।
04:32 PM Jan 04, 2022 IST | Desk Team
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा इन दिनों नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रीहैब से गुजर रहे हैं। दरअसल जडेजा चोटिल होने की वजह से भारत के साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम का हिस्सा नहीं हैं। पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि जडेजा वनडे सीरीज तक अपनी चोट से उबर जायेंगे, मगर जब 31 दिसंबर को जब टीम का ऐलान हुआ तो उसमें बाएं हाथ के इस ऑलराउंडर का नाम नहीं था। इस दौरान रविंद्र जडेजा ने एनसीए से अपने ‘खास दोस्त’ के साथ तस्वीर पोस्ट की है।
Advertisement
जडेजा ने शेयर की खास तस्वीर
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक कंकाल के साथ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा-‘कीटो (Keto) डायट के बाद मेरा खास साथी।
वैसे इस तस्वीर में देखा जा सकता जा सकता है कि जडेजा का वजन काफी कम नजर आ रहा है। ऐसे में उन्होंने मजाकिया लहजे में इस कंकाल के साथ दो तस्वीरें साझा की हैं।
वहीं क्रिकेट की बात करें तो जडेजा ने बीते सालों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से धमाल मचाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई है।
Advertisement