Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जोहानिसबर्ग टेस्ट से बाहर हुए विराट कोहली के फैंस ने उठाये सवाल, दिया ऐसा रिएक्शन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।

04:53 PM Jan 03, 2022 IST | Desk Team

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग के द वांडरर्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस दौरान टीम इंडिया को एक बड़ा झटका ये लगा है कि टेस्ट कप्तान विराट कोहली इस मैच से आउट हो गए हैं। जिसके बाद कोहली के टीम में शामिल नहीं होने पर केएल राहुल को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है। वैसे भारत तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
Advertisement
वहीं टॉस के लिए मैदान में उतरे राहुल ने कहा, विराट कोहली के पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द है। वह फिजियो की निगरानी में हैं और उम्मीद है अगले टेस्ट तक फिट हो जाएंगे। राहुल ने आगे कहा, अपने देश की कप्तानी करना हर भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है। हमने यहां कुछ अच्छी जीत हासिल की है और उम्मीद है कि हम इसे जारी रखना चाहेंगे। 
बता दें, बल्लेबाजी हरफनमौला हनुमा विहारी को विराट की जगह अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। वहीं विराट कोहली के दूसरे टेस्ट से बाहर होते ही ट्विटर पर लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं।  
 लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया… 

बताते चले, विराट कोहली के लिए ये टेस्ट मुकाबला बेहद खास था, क्योंकि ये उनके करियर का 99वां मैच था। ऐसे में सीरीज का अंतिम मैच 100वां मैच होता। लेकिन अब ये इस दौरे पर तो होगा नहीं। ऐसे में कोहली को इतिहास रचने के लिए अब इंतजार करना होगा। वैसे कोहली का जोहानिसबर्ग में शानदार रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने दो टेस्ट मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक बनाए हैं। वहीं कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 जनवरी से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला में खेलेंगे। 
 
 
 
Advertisement
Next Article