टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

फिश पेडीक्योर के हैं शौकीन तो भूलकर भी न करवाएं,हो सकता है इंफेक्शन का खतरा

इन दिनों पैरों को साफ कराने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट के रूप में फिश पडिक्योर सबसे ज्यादा फेमस हो रहा है।

08:02 AM Dec 07, 2019 IST | Desk Team

इन दिनों पैरों को साफ कराने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट के रूप में फिश पडिक्योर सबसे ज्यादा फेमस हो रहा है।

इन दिनों पैरों को साफ कराने के लिए ब्यूटी ट्रीटमेंट के रूप में फिश पडिक्योर सबसे ज्यादा फेमस हो रहा है। आप चाहें किसी भी मॉल,स्पा या फिर सलॉन में चले जाएं आपको ज्यादातर जगहों पर फिश पेडिक्योर का विकल्प जरूर दिख जाएगा। 
Advertisement
वैसे आपको फिश पेडिक्योर करवाने के एक से बढ़कर एक फायदे क्यों ना बताए जाते हों,लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूरोप,अमेरिका और कनाडा जैसे देशों फिश पेडिक्योर पूरी तरह से बैन है। ऐसा क्यों है और फिश पेडिक्योर क्यों नहीं करवाना चाहिए यह आज हम आपको बताएंगे। 
फिश स्पादर है यह पेडिक्योर ट्रीटमेंट

फिश पेडिक्योर वाले ट्रीटमेंट में आपको एक पानी भरे टैंक में अपने पैर को डालकर रखना होता है जिसके अंदर डॉक्टर नाम की मछलियां तैर रही होती हैं। यह मछलियां आपके पैरों की डेड स्किन को खाना शुरू कर देती हैं जिससे आपके पैरों की त्वचा एक्सफोलिएट हो जाती है और आपको स्मूथ और सॉफ्ट स्किन मिल जाती है। मगर फिश पेडिक्योर करवाना आपकी त्वचा के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। जानें कैसे?
होता है इंफेक्शन का खतरा
फिश पेडिक्योर करवाने पर आपको इंफेक्शन हो सकता है। क्योंकि पानी के अंदर यह मछलियां अपने साथ बैक्टीरिया भी कैरी करती हैं जिससे आपको इंफेक्शन और निमोनिया होने का डर होता है। इसके अलावा पेडिक्योर ट्यूब के माध्यम भी बैक्टीरिया पनपने का खतरा रहता है। वहीं आपके पैरों में छोटे-छोटे कट लगे हुए हैं तो ऐसे में आपको सबसे ज्यादा खतरा रहता है क्योंकि इससे आपको गंभीर इंफेक्शन हो सकता है। 
पहुचाए स्किन को नुकसान
ध्यान रहे अगर पेडिक्योर सही तरीके से नहीं हुआ तो आपकी त्वचा रूखी,बंपी और अनइवेन होने के पूरे-पूरे चांस होते हैं। कभी-कभी ऐसा भी होता है जब मछलियां पैरों के कुछ हिस्सों पर इतना ज्याद डीप कट दे कि वह आपके पैरों से खून भी निकाल देती है। 
नहीं है मछलियों के लिए भी सही
इन छोटी-छोटी मछलियों का भोजन आपकी पैरों की डेड स्किन को खाना नहीं है,मगर इन्हें काफी लंबे समय तक भूखा रखा जाता है। 
 इस वजह से इन्हें मजबूरन जिंदा रहने के लिए आपकी पैरों की डेड स्किन को ही खाना पड़़ता है जो कि मछलियों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं होता।  
Advertisement
Next Article