अजवाइन के नुस्खे को अपनाकर हमेशा के लिए करें मुंह की दुर्गंध का खात्मा
मुंह या सांसों में बदबू आने के कई सारे कारण हो सकते हैं। इसके पीछे कभी-कभी मुंह का ठीक से साफ नहीं होना तो कई बार ऐसी चीजों का सेवन करना भी होता है
11:15 AM Jan 04, 2020 IST | Desk Team
मुंह या सांसों में बदबू आने के कई सारे कारण हो सकते हैं। इसके पीछे कभी-कभी मुंह का ठीक से साफ नहीं होना तो कई बार ऐसी चीजों का सेवन करना भी होता है जिनकी अपनी एक खास गंध होती है। सांसो से बदबू गई बार पचन ठीक से नहीं होने की वजह से भी होता है।
Advertisement
खैर,अगर आपको भी मुंह से आने वाली दुर्गंध की वजह से कई बार लोगों के आगे शर्मिंदा होना पड़ता है या लोग आपसे अक्सर बात करने से दूर भागते हैं तो ऐसे में आप अजवाइन का ये रामबाण नुस्खा जरूर अपनाएं जो आपकी सारी टेंशन को दूर भगा सकता है।
आयुर्वेद की मानें तो एकमात्र अजवाइन ही ऐसी चीज है जो खाना पचाने से लेकर कई तरह की बीमारियों जैसे कफ,पेट,छाती का दर्द,हिचकी,जी मचलाना,बदहजमी जैसे कई रोगों के साथ मुंह की बदबू को भी दूर करती है। बता दें कि मसूड़ों की बीमारी,शरीर में जिंक की कमी होना या डाइबिटीज की वजह से भी मुंह से बदबू आने का कारण हो सकती है। अगर आप लंबे समय से इस परेशानी से जूझ रहे हैं तो एक बार आप डॉक्टर से जरूर सलाह लें।
मुंह से आने वाली दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए अजवाइन को पानी में उबाल लें। इस पानी से दिन में करीब 2 से 3 बार कुल्ला करें जिससे आपके मुंह से आने वाली बदबू दूर होगी। साथ ही अपने मुंह को हमेशा साफ रखें और कुछ भी खाने के बाद कुल्ला जरूर करें।
मसूड़ों में सूजन होना
इसके अलावा अगर आपके मसूड़ों में सूजन आ गई हे तो अजवाइन के तेल की कुछ बूंदे गुनगुने पानी में डालकर दो से तीन बार कुल्ला कर लें इससे आपके मसूड़ों की सूजन कम हो जाएगी।
Advertisement