इंस्टाग्राम लाइव पर ऋषभ ने की भारतीय खिलाड़ियों के साथ मस्ती
वेस्ट इंडीज पहुँचते है ऋषभ अपने होटल से इंस्टाग्राम पर लाइव आए और भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ काफी मस्ती मज़ाक किया। ऋषभ के साथ सूर्यकुमार यादव और टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी लाइव पर थे।
ऋषभ पंत अपने मज़ाकिया मूड के लिए काफी जाने जाते है। चाहे वो मैदान पर हो या मैदान के बहार हमेशा मस्ती के मूड में रहते है। स्टंप्स माइक पर तोह हमने उनकी खूब कमेंट्री सुनी है और ग्राउंड में मस्ती करते हुए भी देखा है। कल ऋषभ इंस्टाग्राम पर भी मस्ती करते हुए दिखे और उनके साथ भारतीय टीम के और भी खिलाड़ी शामिल थे।
वेस्ट इंडीज पहुँचते है ऋषभ अपने होटल से इंस्टाग्राम पर लाइव आए और भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ काफी मस्ती मज़ाक किया। ऋषभ के साथ सूर्यकुमार यादव और टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी लाइव पर थे। इसे पहले रोहित ने लाइव चैट में कमेंट करते हुए मज़ाक में युजवेंद्र चहल को इस सदी का सबसे वेल्ला इंसान बताया। रोहित शर्मा का यह कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
इसके बाद ऋषभ पंत ने साक्षी धोनी को लाइव पर कॉल किया और साक्षी ने कॉल उठाया और सबने एक दूसरे को हेलो बोला। लेकिन उसके बाद जो हुआ उसे देख क्रिकेट फैंस झूम उठे। दरअसल साक्षी ने ऋषभ से बात करते हुए फ़ोन का कैमरा पास में बैठे महेंद्र सिंह धोनी की तरफ कर दिया उसके बाद धोनी ने भी सबको हेलो किया। लेकिन जब ऋषभ पंत ने कहा की भईया को भी थोड़ी देर लाइव पर रहने दो। ये सुनते ही धोनी ने फ़ोन के कैमरा पर अपना हाथ रख दिया और बाद में फ़ोन हाथ में लेकर कट कर दिया। इसे देख ऋषभ, रोहित और सूर्यकुमार हसने लगे। इसके बाद कई फैंस के साथ भी ऋषभ ने बात की और कुछ देर बाद ऋषभ ने लाइव बंद कर दिया। लेकिन इस लाइव से क्रिकेट फैंस को बहुत खुशी मिली सबने लाइव चैट की क्लिप सोशल मीडिया पर खूब शेयर कि।
आपको बता दे की भारत वेस्ट इंडीज के खिलाफ 29 जुलाई से 5 टी20 मैच की सीरीज खेला। आज भारत वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेलेगा। वनडे सीरीज में भारत पहले ही 2-0 की अजय बढ़त बना चूका है।