विराट कोहली के फॉर्म पर एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने किया सपोर्ट
कल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से विराट के फॉर्म के बारे में सवाल पूछा गया, जिसपर रोहित शर्मा भड़क गए। रोहित शर्मा ने कहा, ‘ क्यों हो रही है विराट पर चर्चा मुझे समझ नहीं आता है भाई,
विराट कोहली पर हर दिन, हर मैच के बाद चर्चा हो रही है और इसे लेकर रोहित शर्मा से भी बार बार सवाल किया जा रहा है। कारण है विराट का लगातार रन नहीं बनाना। विराट पहले वनडे मैच में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे, दूसरे मैच में जब खेले तो केवल 16 रन बना कर विली की गेंद पर आउट हो गए। कभी चेस मास्टर के नाम से विराट की तूती बोलती थी। लेकिन पिछले तीन साल से विराट का कोई शतक नहीं आया। रन तो बने है विराट के लेकिन ‘विराट’ रन नहीं बने है।
कल मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित से विराट के फॉर्म के बारे में सवाल पूछा गया, जिसपर रोहित शर्मा भड़क गए। रोहित शर्मा ने कहा, ‘ क्यों हो रही है विराट पर चर्चा मुझे समझ नहीं आता है भाई, इतने साल से खेल रह है,इतने रन बनाए है, इतने बढ़िया बैट्समैन है,इतने मैच जीताए है उनको बस एक या दो मैच की जरुरत है बस। मैंने लास्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा था की फॉर्म सबका ऊपर नीचे होता है। सभी खिलाड़ियों के साथ होता है, ऐसा मेरा मानना है और बाकि जो क्रिकेट को समझते होंगे उनका भी ये मानना होगा। इसके आगे रोहित कहा की प्लेयर की कभी क्वालिटी ख़राब नहीं होती है हम कई सालो से देखते आ रह है की हर प्लेयर के साथ ऐसा होता है। फॉर्म ऊपर निचे होता रहता है,लेकिन खिलाड़ी के अंदर जो क्वालिटी होती है वो नहीं जाती है और मुझे लगता है इसी को ध्यान में रखना चाहिए।
विराट कोहली लगातार रन बनाने में असफल हो रहे चाहे वो कोई भी फॉर्मेट हो।,विराट टेस्ट मैच में भी रन नहीं बना पाए थे,टी20 में भी उनसे रन नही बने और अब वनडे में भी। विराट को लगभग हर मैच में शुरुआत अच्छी मिल रही है लेकिन उस शुरुआत को विराट बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहे है। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट की तरफ से उनको बैक किया जा रहा है ये विराट के लिए अच्छी बात है। उम्मीद है विराट जल्दी ही अपने विराट रूप में देखने को मिलेंगे और उनके बल्ले से फिर से रन बनते हुए दिखेंगे