रोहित शर्मा बने फिजियो,मैच के दौरान खुद ही अपने कंधे को ठीक किया
दरअसल जब इंग्लैंड की टीम बैटिंग कर रही थी तब रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे और अपनी चोट को खुद ही ठीक भी कर लिया। उन्हें फिजियो की जरुरत ही नहीं पड़ी।
क्रिकेट मैदान पर अपने बहुत से खिलाड़ियों को चोटिल होते हुए देखा होगा। चोट लगने के बाद फिजियो मैदान पर आते है और खिलाड़ी को देखते है की उसकी चोट कितनी गंभीर है। कई खिलाड़ी को मैदान से बहार भी जाना पड़ जाता है। लेकिन कल भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में जो हुआ उसे देख कर सब हैरान रह गए।
दरअसल जब इंग्लैंड की टीम बैटिंग कर रही थी तब रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे और अपनी चोट को खुद ही ठीक भी कर लिया। उन्हें फिजियो की जरुरत ही नहीं पड़ी। इंग्लैंड की इनिंग का 28वा ओवर चल रहा था और गेंदबाज़ी रविंद्र जडेजा कर रहे थे और बैटिंग क्रीज़ पर लियम लिविंगस्टोन थे। लिविंगस्टोन ने जडेजा की गेंद पर कवर्स पर शॉट मारा, जहाँ रोहित शर्म खड़े थे और रोहित ने बॉल को रोक तो लिया लेकिन अपना कन्धा डिस्लोकेट कर लिया। जिसके बाद रोहित ने खुद ही किसी फिल्म के हीरो की तरह अपने कंधे को रिलोकेट कर लिया। इसे देख सभी दर्शक हैरान रह गए और सोशल मीडिया पर इसे ट्रेंड करने लगे। जब रोहित का कंधा डिस्लोकेट हुआ तब कमेंट्री कर रह विवेक राजदान और संजय मांजरेकर ने मजाक में कहा की रोहित अब टीम के फिजियो भी बन गए है। टीम के फिजियो भी डर गए होंगे इसे देख कर। फिजियो सोच रहे होंगे की अब मेरी नौकरी का क्या होगा।
रोहित अपने क्रिकेट करियर में काफी चोट से परेशान रहे है। कई बार चोट के कारण रोहित ने कई महत्वपूर्ण मैच भारत के लिए मिस किये है। हाल ही में वो कोरोना के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। रोहित शर्मा इस समय बिलकुल नहीं चाहेंगे की उन्हें कोई चोट लगे। इस साल टी20 वर्ल्ड कप है और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप ,ऐसे में रोहित खुद को ज्यादा से ज्यादा मैच फिट रखना चाहेंगे।
अगर इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की बात करें तो टॉस जीत कर भारत ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और इंग्लैंड को 246 रन पर ऑलआउट किया जिसमे युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लिए। लेकिन बल्लेबाज़ी में निराश करते हुए भारतीय टीम केवल 146 रन पर आउट हो गई । इंग्लैंड की तरफ से रीस टॉपली ने सबसे अधिक 6 विकेट लिए।