Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा कर अमन चेन की दुआ मांगी

हरिद्वार के ज्वालापुर एवं भेल में रमजान के दूसरे शुक्रवार को मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की…

06:06 PM Apr 15, 2022 IST | Desk Team

हरिद्वार के ज्वालापुर एवं भेल में रमजान के दूसरे शुक्रवार को मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की…

हरिद्वार, संजय चौहान (पंजाब केसरी): हरिद्वार के ज्वालापुर एवं भेल में रमजान के दूसरे शुक्रवार को मस्जिदों में बड़ी संख्या में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा की। रोजेदारों ने नमाज अदा कर अल्लाह की इबादत कर उसकी रहमत पाने के लिए देश और मुल्क के लिए अमन चेन की दुआ मांगी। कड़ी धूप ने रोजेदारों और बच्चों ने रोजा रखकर इबादत की।
Advertisement
वहीं, दूसरी ओर पथरी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर, अलावलपुर, धनपुरा, घिससुपुरा, एक्कड़कलां, पदार्था, कटारपुर, चांदपुर, नाशिरपुर कला, कासमपुर, बुढहेड़ी आदि गांवों में दूसरे शुक्रवार को मुख्य मस्जिदों में जुमे की नमाज अदा की गई। रमजान को लेकर बाजारों में चहल पहल रही। दूसरे जुमे की नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने अपनी जरूरत के सामान खजले, खजूर, दूध, दही, पनीर, सेवइयां आदि की खरीदारी की। दोपहर करीब 12 बजे से सभी प्रमुख मस्जिदों में बड़ी संख्या में पहुंचकर रोजेदारों ने रमजान के दूसरे जुमा की नमाज अदा करने के बाद अल्ला की रहमत पाने के लिए हाथ उठाए। वहीं जुमे की नमाज अदा कर बच्चों ने भी खुदा की इबादत और मुल्क में अमन शांति की दुआ मांगी।
सुबह से निकली कड़ी धूप ने रोजेदारों का कड़ा इम्तहान भी लिया। भीषण गर्मी व उमस, भूख, प्यास से लोग बेहाल रहे। पूरे दिन कड़ी धूप में बड़े बुजर्ग, बच्चों और महिलाओ ने रोजे रखकर कुरआन की तिलावत कर खुदा के सजदे में अपना सिर झुकाया। सभी स्थानों पर जुमे की नमाज सकुशल संपन हुई। उसके बाद रोजेदारों ने बाजारों से रोज अफ्तारी के सामान की खरीदारी की। जुमे की नमाज अदा करने के दौरान पुलिस भी व्यवस्था में खड़ी नजर आई। सभी प्रमुख मस्जिदों पर पुलिस व खुफिया विभाग ने अपनी नजर गड़ाए रखी। उधर, पुलिस प्रशासन द्वारा रमजान के दूसरे जुमे की नमाज के दौरान ज्वालापुर, भेल सहित कुछ गांव में सुरक्षा व्यवस्था के लिये पुलिस लगाई गई थी। सभी स्थानों पर नमाज सकुशल संपन्न हुई है।
——————————
हरिद्वार के भेल में मस्जिद पर रमजान के दूसरे बड़ी संख्या में रोजेदार जुमे की नमाज अदा करते हुए।
(छाया : पंजाब केसरी)
Advertisement
Next Article